IPL 2025: 'कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा...', घर में हारी KKR तो रहाणे ने पिच क्यूरेटर पर बोला हमला!
Advertisement
trendingNow12710865

IPL 2025: 'कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा...', घर में हारी KKR तो रहाणे ने पिच क्यूरेटर पर बोला हमला!

कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने घर यानी ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स से आईपीएल 2025 के 21वें मैच में 4 रन से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच क्यूरेटर को लेकर बड़ी बात कही.

IPL 2025: 'कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा...', घर में हारी KKR तो रहाणे ने पिच क्यूरेटर पर बोला हमला!

Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच से नाखुश दिखे, जब घरेलू मैदान पर टीम को दूसरी हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को उसके ही घर 4 रन से शिकस्त दी. यह केकेआर की अपने होम ग्राउंड पर दूसरी और सीजन की तीसरी हार है. मैच के बाद टीम के कप्तान रहाणे ने पिच को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, 'अगर कुछ कहूंगा तो बवाल हो जाएगा.'

ईडन गार्डन्स की पिच से नाखुश दिखे रहाणे

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच से निराश दिखे और टीम की घरेलू मैदान पर दूसरी हार के बाद स्पिनरों को पिच से मदद नहीं मिलने पर निराश जताई. हालांकि, जब 'घरेलू हालात के फायदे' का विवादास्पद मुद्दा उठाया गया तो रहाणे ने अपने शब्दों का चयन सावधानी से किया और कहा कि उनकी कोई भी टिप्पणी 'बवाल' को जन्म दे सकती है. मेजबान टीम को पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद थी. लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बल्लेबाजों की अनुकूल पिच पर गत चैंपियन टीम को चार रन से हराया. 

स्पिनर्स के लिए कोई मदद नहीं - रहाणे

रहाणे ने मैच के बाद कहा, 'सबसे पहले मैं यह स्पष्ट कर दूं कि स्पिनरों के लिए कोई मदद नहीं थी.' सुपर जाइंट्स ने केकेआर को 7 विकेट पर 234 रन पर रोकने से पहले तीन विकेट पर 238 रन बनाए. रहाणे का पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उल्टा पड़ गया, क्योंकि प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. रहाणे ने कहा, 'उन्होंने बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया. हमारे गेंदबाजों ने भी कोशिश की लेकिन (निकोलस) पूरन और मिचेल मार्श ने बीच-बीच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने मौके भुनाए जो उनके लिए बहुत अच्छे साबित हुए.' 

नरेन-चक्रवर्ती को नहीं मिला विकेट

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक शानदार विकेट था, हम सभी ने देखा. इस विकेट पर लगभग 500 रन बने, गेंदबाजों के लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने (सुपर जायंट्स ने) परिस्थितियों का फायदा उठाया और बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया.' दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई की सुपर जायंट्स की स्पिन जोड़ी ने अपने 8 ओवर में कुल मिलाकर 80 रन दिए, लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रही. केकेआर के सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने 9 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन दिए. 

'कुछ बोलूंगा ना, तो बवाल हो जाएगा'

घरेलू हालात के फायदे के बारे में पूछने पर रहाणे ने कहा, 'देखिए, विकेट के बारे में बहुत चर्चा हो चुकी है. तो अगर मैं अभी कुछ बोलूंगा ना, तो बवाल हो जाएगा.' रहाणे ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, 'जो हमारे क्यूरेटर हैं, उनको बहुत प्रचार मिला है. मुझे लगता है कि वे इस प्रचार से खुश हैं. घरेलू फायदे के बारे में आपको जो लिखना है, आप लिख सकते हैं, जो लगा. अगर मुझे कोई चिंता है तो मैं शायद इसे यहां बोलने के बजाय आईपीएल को बताऊंगा.'

Trending news

;