IPL 2025 से पहले अंबाती रायुडू ने चुनी CSK की ऐसी प्लेइंग-11, 10 करोड़ी को बाहर कर चौंकाया
Advertisement
trendingNow12681899

IPL 2025 से पहले अंबाती रायुडू ने चुनी CSK की ऐसी प्लेइंग-11, 10 करोड़ी को बाहर कर चौंकाया

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग XI का चयन किया है. 5 बार की विजेता टीम के पास एक मजबूत टीम है, जिसमें पुराने खिलाड़ी और मेगा ऑक्शन में खरीदे गए नए खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL 2025 से पहले अंबाती रायुडू ने चुनी CSK की ऐसी प्लेइंग-11, 10 करोड़ी को बाहर कर चौंकाया

Ambati Rayudu: पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग XI का चयन किया है. 5 बार की विजेता टीम के पास एक मजबूत टीम है, जिसमें पुराने खिलाड़ी और मेगा ऑक्शन में खरीदे गए नए खिलाड़ी शामिल हैं. CSK ने अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, बड़े हिट लगाने वाले शिवम दुबे और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. अनुभवी विकेटकीपर एमएस धोनी को ऑफ-सीजन के दौरान नए नियम के बाद अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया.

रायुडू ने चुनी ऐसी प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए गए सभी 5 खिलाड़ी अंबाती रायुडू की संभावित प्लेइंग-11 में शामिल हैं. साथ ही ऑक्शन से खरीदे गए खिलाड़ी भी हैं, जिनमें डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और सैम करन शामिल हैं. रायुडू के एक फैसले ने सभी को चौंकाया, जिसमें उन्होंने एक 10 करोड़ को प्लेयर का चयन नहीं किया. संभावित प्लेइंग-11 के अलावा उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर भी अपनी बात रखी.

धोनी को इस नंबर पर दी जगह

अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'ऋतुराज गायकवाड़ डेवोन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. रचिन रवींद्र नंबर 3 पर आएंगे. नंबर 4 की भूमिका के लिए तीन भारतीय बल्लेबाजों में से कोई भी - दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी या विजय शंकर खेल सकते हैं. दुबे नंबर 5 पर, जडेजा नंबर 6 पर, एमएस धोनी नंबर 7 पर, सैम करन नंबर 8 पर आएंगे. फिर आर अश्विन, अंशुल कंबोज और मथीशा पथिराना होंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'इम्पैक्ट प्लेयर के लिए, यह कोई भी भारतीय खिलाड़ी, स्पिनर या बल्लेबाज हो सकता है, जो परिस्थितियों पर निर्भर करता है.'

10 करोड़ी को नहीं चुना

अंबाती रायडू ने सीएसके के 10 करोड़ रुपये के खिलाड़ी नूर अहमद को टीम से बाहर रखा, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाए. CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस को जमकर एंटरटेन किया. 43 साल के होने वाले एमएस धोनी ने पिछले सीजन में कई बार शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी बैटिंग पोजीशन बदलती रही. कई बार नंबर 5 पर आए तो कुछ मौकों पर नंबर 8 या 9 पर भी बैटिंग करने उतरे. वह पूरे सीजन में वे केवल तीन बार आउट हुए, जिनमें से एक बार रन आउट होना दुर्लभ था. धोनी ने टूर्नामेंट में 220.55 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 73 गेंदों पर 161 रन बनाए.

Trending news

;