12 साल बाद ड्रॉप... साथियों के हो गए संन्यास, टीम में जमा था ये सरताज, अब हो गई छुट्टी
Advertisement
trendingNow12838800

12 साल बाद ड्रॉप... साथियों के हो गए संन्यास, टीम में जमा था ये सरताज, अब हो गई छुट्टी

WI vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में चौंकाने वाला फैसला किया. उसने अपने दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया. लियोन 12 साल में पहली बार फिट होने के बावजूद प्लेइंग-11 में नहीं हैं.

12 साल बाद ड्रॉप... साथियों के हो गए संन्यास, टीम में जमा था ये सरताज, अब हो गई छुट्टी

WI vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में चौंकाने वाला फैसला किया. उसने अपने दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया. लियोन 12 साल में पहली बार फिट होने के बावजूद प्लेइंग-11 में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. उसने बारबाडोस में पहला टेस्ट 159 और ग्रेनाडा में दूसरा टेस्ट 133 रन से जीता था.

2013 के बाद पहली बार ऐसा

नाथन लियोन फिट होने के बावजूद पिछली बार 2013 में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हुए थे. तब इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में उनके ऊपर एश्टन एगर को तरजीह दी गई थी. इसके अलावा वह इतने दिनों में सिर्फ एक टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2023 एशेज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उनके सामने कई दिग्गजों ने संन्यास ले लिए, लेकिन वह खेलते रहे. ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड के अनुसार, जमैका में सबीना पार्क टेस्ट से बाहर होना असाधारण परिस्थितियों के कारण था.

ये भी पढ़ें: टेस्ट में थमा वैभव का बवंडर...छा गया धोनी का धुरंधर, शतक ठोक मचाया तहलका

क्यों बाहर हुए नाथन लियोन?

यह एक डे-नाइट टेस्ट है, इसलिए एक स्पिनर की भूमिका सीमित होती है. यह टेस्ट के पहले दिन भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी में सभी 10 विकेट वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने लिए थे. कंगारू टीम के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 48 और कैमरन ग्रीन ने 46 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए शामार जोसेफ ने 4 विकेट लिए. जेडेन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 3-3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: ​विवाद और हवाबाजी....एक गलत कदम और तबाह हो गया इन 5 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर

लियोन की जगह स्कॉट बोलैंड

स्कॉट बोलैंड ने प्लेइंग 11 में नाथन लियोन की जगह ली. डोडेमाइड ने कहा कि यह लियोन के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं है. इस गेंदबाज ने 139 टेस्ट में 562 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में ग्लेन मैक्ग्रा से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं. कंगारू टीम के लिए लियोन से ज्यादा विकेट सिर्फ मैक्ग्रा (563) और दिवंगत शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं.

Trending news

;