टीम इंडिया अगले महीने से इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी. भारत और इंग्लिश टीम के बीच इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इसमें टीम इंडिया के 'ब्रैडमैन' कहे जाने वाला सरफराज खान को जगह नहीं मिली है.
Trending Photos
Sarfaraz Khan: टीम इंडिया अगले महीने से इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी. भारत और इंग्लिश टीम के बीच इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इसमें टीम इंडिया के 'ब्रैडमैन' कहे जाने वाला सरफराज खान को जगह नहीं मिली है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद 25 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जिसकी शुरुआत आगामी इंग्लैंड दौरे से होगी. वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. सरफराज खान का टीम से ड्रॉप होना फैंस को भा नहीं रहा है. उनका यह सवाल है कि आखिर उन्हें क्यों नहीं चुना गया? इसको लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया है.
फिटनेस पर किया काम
सरफराज खान अपने वजन को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. इंग्लैंड सीरीज को ध्यान में रखते हुए मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने लगभग 10 किलो वजन कम कर लिया. हालांकि, टेस्ट टीम में जगह न देकर सेलेक्टर्स ने उनका दिल तोड़ दिया. सरफराज खान उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होना तय था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
65 का औसत और 16 शतक
सरफराज खान का के शानदार फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड के चलते ही उन्हें भारत का 'ब्रैडमैन' जहा जाता है. उनका फर्स्ट क्लास में औसत 65 से भी अधिक का है, जो किसी भी बल्लेबाज को बेहद खास बनाता है. फर्स्ट क्लास में केवल कुछ ही भारतीय खिलाड़ियों का इतना शानदार औसत रहा है. सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 शतक लगा चुके हैं. सरफराज खान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर बनाया गया था, लेकिन किसी भी मैच की प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला.
डेब्यू मैच में ही छा गए थे सरफराज
सरफराज खान ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने एक शतक भी लगाया, लेकिन फिर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 40 के करीब औसत से 371 रन बनाए हैं. सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था. हालांकि, सीरीज के बाकी मैचों में उन्हें रन बनाने में दिक्कत हुई.
सरफराज की जगह करुण को मौका
टीम का ऐलान करने आए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड दौरे के लिए सरफराज खान पर विचार न करने के फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट जैसे प्रतिस्पर्धी माहौल में सेलेक्शन कमिटी लिए गए निर्णय कुछ व्यक्तियों के लिए अनुचित हो सकते हैं. सरफराज की जगह करुण नायर की टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए. अगरकर ने कहा, 'किसी के लिए यह उचित है, तो किसी के लिए अनुचित. फिलहाल, उन्होंने (करुण नायर) ढेर सारे रन बनाए हैं. उन्होंने थोड़ा काउंटी क्रिकेट भी खेला है.'
चीफ सेलेक्टर ने सरफराज को लेकर दिया ये बयान
अगरकर ने कहा कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत को मिडिल ऑर्डर में एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी आपको अच्छे फैसले लेने होते हैं. सरफराज, मुझे पता है कि उसने पहले टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) में 100 रन बनाए और फिर रन नहीं बनाए. कभी-कभी ये फैसला टीम मैनेजमेंट लेता है. फिलहाल, करुण ने घरेलू मैचों में ढेरों रन बनाए हैं, थोड़ा टेस्ट क्रिकेट खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है. विराट के न होने से स्पष्ट है कि हमारे पास अनुभव की थोड़ी कमी है. हमें लगा कि उसका अनुभव मदद कर सकता है.'