वो लौट रहा... बचे IPL में भी तबाही मचाने को तैयार MI का खूंखार बॉलर, पहले ही ओवर से बरपाता है कहर
Advertisement
trendingNow12757822

वो लौट रहा... बचे IPL में भी तबाही मचाने को तैयार MI का खूंखार बॉलर, पहले ही ओवर से बरपाता है कहर

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच स्थगित हुआ आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. खबर यह है कि आईपीएल 2025 में अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपाने वाले घातक गेंदबाज ने भारत लौटने और फ्रेंचाइजी के लिए बचे सीजन में खेलने का फैसला लिया है.

वो लौट रहा... बचे IPL में भी तबाही मचाने को तैयार MI का खूंखार बॉलर, पहले ही ओवर से बरपाता है कहर

Mumbai Indians: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच स्थगित हुआ आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. बचे मैचों के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पहले 25 मई को होने वाली खिताबी जंग अब नए कार्यक्रम के अनुसार 3 जून को होगी. टूर्नामेंट स्थगित होने के दौरान कई विदेशी खिलाड़ी घर लौट गए, जिनके बचे सीजन सीजन के लिए लौटने की संभावना नहीं है, जो फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ी चुनौती भी है. हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. खबर यह है कि आईपीएल 2025 में अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपाने वाले घातक गेंदबाज ने भारत लौटने और फ्रेंचाइजी के लिए बचे सीजन में खेलने का फैसला लिया है.

लौट रहा घातक गेंदबाज

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 के बचे हिस्से में खेलने का फैसला किया है. यह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए राहत की खबर है. इस सीजन MI की टीम ने कमजोर शुरुआत के बाद वापसी करते हुए प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से जगह बनाई है और इसमें बोल्ट की बड़ी भूमिका रही है. 36 साल बोल्ट को MI ने पिछली मेगा ऑक्शन में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह क्यों दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं. वह न सिर्फ MI के शीर्ष विकेट-लेने वाले गेंदबाज हैं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. उनके नाम 8.49 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट दर्ज हैं. SRH के खिलाफ 4/26 के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

पहले ओवर में कमाल का रिकॉर्ड

बोल्ट के पहले ओवर में विकेट चटकाने के रिकॉर्ड की बात करें तो लाजवाब है. वह आईपीएल इतिहास में अपने पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. बोल्ट मुंबई इंडियंस की 2020 में चैंपियन बनी टीम का भी हिस्सा थे, जिसने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीती. तीन सीजन बाद इस बॉलर ने मुंबई इंडियंस में फिर वापसी की है और अब तक टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी दिखाई है. अब वह बचे सीजन में भी टीम के लिए खेलकर को तैयार हैं.

पॉइंट्स टेबल में MI की स्थिति

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम की सीजन में शुरुआत बेशक खराब रही, लेकिन टीम ने लगातार 6 जीत के साथ दमदार वापसी की और अब प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. MI ने अब तक 12 मुकाबलों में 7 जीत दर्ज करते हुए कुल 14 अंक अर्जित कर लिए हैं. अगर टीम को बचे हुए दोनों मैचों में जीत मिली तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा.

MI को लग सकता है झटका

MI उन फ्रेंचाइजियों में शामिल है, जिन्हें आईपीएल के पुनर्निर्धारण से गंभीर रूप से प्रभावित होने की संभावना है. 5 बार की चैंपियन टीम को अब भी अपने तीन प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता का इंतजार है. दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन और कोर्बिन बॉश और इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स की भागीदारी को लेकर अब भी संशय बना हुआ है.

मंगलवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को दिए गए NOC केवल 25 मई तक वैध हैं, जो कि टूर्नामेंट की मूल समाप्ति डेट थी. बोर्ड ने यह भी कहा कि BCCI के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई जा रही है. रिकेल्टन और बॉश दोनों WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा हैं और CSA का कहना है कि खिलाड़ियों को मई के अंत तक तैयारी के लिए टीम में शामिल होना होगा. जहां तक जैक्स का सवाल है, ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि ECB ने आईपीएल में भाग लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 29 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए समय पर लौटने का निर्देश दिया है.

Trending news

;