WI vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताबी जीत से चूकी ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC के अगले चक्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी है. पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ गजब का उलटफेर देखने को मिला. विंडीज के दो खूंखार गेंदबाजों ने कंगारू टीम को रनों की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया.
Trending Photos
WI vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताबी जीत से चूकी ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC के अगले चक्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी है. पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ गजब का उलटफेर देखने को मिला. विंडीज के दो खूंखार गेंदबाजों ने कंगारू टीम को रनों की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बडे़ धुरंधर पहली पारी में फुस्स दिखे. हालांकि, ट्रेविस हेड ने अर्धशतक ठोक टीम की लाज बचाई.
समर जोसेफ कहर बनकर टूटे
मुकाबले की शुरुआत होते ही वेस्टइंडीज के पेसर समर जोसेफ भूखे शेर की तरह कंगारू टीम पर हावी हो गए. उन्होंने आते ही सलामी युवा कोंस्टास, कैमरन ग्रीन और उस्मान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. महज 22 के स्कोर ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया था. एक छोर पर खड़े उस्मान ख्वाजा कुछ देर जमे रहे लेकिन 37 के स्कोर पर ख्वाजा को जोसेफ ने अपने जाल में फंसाया.
जेडन सील्स ने लगाई झड़ी
समर जोसेफ एक तरफ से कहर बनकर टूटे दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर ध्वस्त करने का जिम्मा जेडन सील्स ने ले लिया. महज 23 साल के इस गेंदबाज ने इस मुकाबले में पंजा खोला. वहीं, समर जोसेफ ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जस्टिन ग्रीव्स के खाते एक विकेट लगा और कंगारू टीम महज 180 के स्कोर पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें... IND vs ENG: गिल के लिए जीत का 'मंत्र', प्लेइंग-XI में करना होगा ये चेंज, गावस्कर ने बताया बर्मिंघम की पिच का तोड़
7 बल्लेबाजों से नहीं पार हुआ दहाई का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए. ख्वाजा ने 47 रन, ट्रेविस हेड ने 59 रन जबकि पैट कमिंस ने 28 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया. जवाब में विंडीज ने भी अपना पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर खो दिया है.