100वें टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान नाम करने के करीब ये खूंखार गेंदबाज! 'बुलेट जैसी स्पीड' से फेंकता है यॉर्कर गेंद
Advertisement
trendingNow12837625

100वें टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान नाम करने के करीब ये खूंखार गेंदबाज! 'बुलेट जैसी स्पीड' से फेंकता है यॉर्कर गेंद

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने करियर का एक बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच में उतरने जा रहे हैं, जो जमैका में 13 जुलाई, 2025 से शुरू होगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले में उनकी निगाहें एक और बड़ी उपलब्धि पर होंगी.

100वें टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान नाम करने के करीब ये खूंखार गेंदबाज! 'बुलेट जैसी स्पीड' से फेंकता है यॉर्कर गेंद

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने करियर का एक बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच में उतरने जा रहे हैं, जो जमैका में 13 जुलाई, 2025 से शुरू होगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले में उनकी निगाहें एक और बड़ी उपलब्धि पर होंगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. कंगारू टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब उसकी नजरें तीसरा मैच जीतकर मेजबानों का क्लीन स्वीप करने पर होंगी.

खेलेंग 100वां टेस्ट मैच

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 16वें खिलाड़ी बनेंगे. इस तेज गेंदबाजों की बात करें तो वह ग्लेन मैक्ग्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज होंगे. रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, एलन बॉर्डर, शेन वॉर्न, नाथन लियोन, मार्क वॉ, इयान हीली, स्टीव स्मिथ, माइकल क्लार्क, डेविड वार्नर, डेविड बून, जस्टिन लैंगर, मार्क टेलर और मैथ्यू हेडन इस मुकाम तक पहुंचने वाले अन्य ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट

रिकी पोंटिंग - 168 मैच
स्टीव वॉ - 168 मैच
एलन रॉबर्ट बॉर्डर - 156 मैच
शेन कीथ वॉर्न - 145 मैच
नाथन माइकल लियोन - 139 मैच
मार्क वॉ - 128 मैच
ग्लेन मैक्ग्रा - 124 मैच
इयान हीली - 119 मैच
स्टीवन स्मिथ - 118 मैच
माइकल क्लार्क - 115 मैच
डेविड वार्नर - 112 मैच
डेविड बून - 107 मैच
जस्टिन लैंगर - 105 मैच
मार्क टेलर - 104 मैच
मैथ्यू हेडन - 103 मैच

नाम करेंगे ये बड़ा कीर्तिमान

स्टार्क ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 395 विकेट लिए हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें 400 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 5 और विकेट की जरूरत है. अगर वह अपने 100वें टेस्ट मैच में ऐसा कर पाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं, इस उपलब्धि को नाम करने वाले देश के सिर्फ दूसरे पेसर होंगे. उनसे पहले यह कारनामा केवल महान स्पिनर शेन वॉर्न (708 विकेट), दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (563 विकेट) और अनुभवी ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन (562 विकेट) ने किया है.

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट

शेन वार्न - 145 मैचों में 708 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा - 124 मैचों में 563 विकेट
नाथन लियोन - 139 मैचों में 562 विकेट
मिचेल स्टार्क - 99 मैचों में 395 विकेट
डेनिस लिली - 70 मैचों में 355 विकेट

Trending news

;