IPL 2025 News: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी. पिछले साल नवंबर में हुई मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमें नए खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी. ऐसे में उनसे फैंस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.
Trending Photos
IPL 2025 News: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी. पिछले साल नवंबर में हुई मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमें नए खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी. ऐसे में उनसे फैंस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. इस लिस्ट में पंजाब किंग्स का नंबर सबसे आगे आता है. उसे दो खिलाड़ियों को छोड़कर सबको रिलीज कर दिया था. टीम ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया था. शशांक ने पिछले सीजन में कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं.
श्रेयस के बारे में क्या कहा?
पंजाब किंग्स आईपीएल के नए सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी. शशांक नए सीजन में एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. शशांक टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ खेलने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा, ''मैं श्रेयस से मिलने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि मैंने उनके साथ जूनियर स्तर पर क्रिकेट खेला है. हमने डीवाई पाटिल टी20 कप में एक साथ खेला और हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग है. मैं इस सीजन में उनकी कप्तानी में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं सूर्यांश के साथ फिर से जुड़ने के लिए भी उत्साहित हूं, जो उसी डीवाई पाटिल टीम से हैं.''
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा घमासान, पहले कप्तान-कोच भिड़े, अब दो स्टार प्लेयर होंगे टीम से आउट!
टीम के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े
शशांक ने कहा, ''मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं पिछले साल इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा था और मुझे रिटेन किया गया. मैं व्यक्तिगत रूप से गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पारी को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह एक विशेष एहसास था कि टीम जीत की ओर बढ़ रही है और मैं वहां खड़ा था. पिछले साल मैनेजमेंट ने मुझे जो समर्थन दिया, वह मेरे दिल के बहुत करीब है. अब मैं कह सकता हूं कि मैं भावनात्मक रूप से फ्रैंचाइजी से जुड़ा हुआ हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं इस विश्वास को बनाए रखने के लिए पिछले साल की तरह ही सभी सही चीजें करूं.''
ये भी पढ़ें: आईपीएल से पहले प्रीति जिंटा के बयान ने मचाई सनसनी, फैंस ने सोशल मीडिया पर दे दी ये सलाह
गूगल सर्च में नौवें स्थान पर थे
शशांक के लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई. वह 2024 में दुनिया भर में Google पर नौवें सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले एथलीट बन गए. उनसे आगे भारत के सिर्फ हार्दिक पांड्या ही थे. विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज शशांक से पीछे रहे थे. इस बारे में बात करते हुए शशांक ने कहा, ''मुझे नहीं पता था कि Google दुनिया भर में खोजे जाने वाले लोगों की सूची जारी करता है. ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत बड़ी बात है. मैं खुशी मनाना पसंद करता हूं, लेकिन अंदर से मुझे अच्छा लगता है कि भारत और दुनिया भर के लोग मेरा नाम खोज रहे हैं और जान रहे हैं कि मैं क्या करता हूं. यह पंजाब किंग्स की वजह से संभव हुआ है.''