MI vs LSG: हार्दिक ने बदल दिया 16 साल का इतिहास, IPL में ये करिश्मा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान
Advertisement
trendingNow12706080

MI vs LSG: हार्दिक ने बदल दिया 16 साल का इतिहास, IPL में ये करिश्मा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया. दरअसल, हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

MI vs LSG: हार्दिक ने बदल दिया 16 साल का इतिहास, IPL में ये करिश्मा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान

Hardik Pandya 5 Wickets vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया. दरअसल, हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. हार्दिक से पहले यह करिश्मा इस लीग में कोई नहीं कर पाया था. पहली पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, जब आकाशदीप को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

हार्दिक ने पहली बार खोला पंजा

हार्दिक का यह आईपीएल में पहला पंजा है. इतना ही नहीं, टी20 क्रिकेट में पहली बार किसी मैच में इस भारतीय ऑलराउंडर ने 5 विकेट चटकाए हैं. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला करने के बाद हार्दिक ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर के दौरान 36 रन देकर 5 शिकार किए. उन्होंने ऐडन मारक्रम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनका 5वां शिकार आकाशदीप बने.

हार्दिक पांड्या के टी20 मैच में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

5/36 vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025*
4/16 vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
4/33 vs इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2022
4/38 vs इंग्लैंड, ब्रिस्टल, 2018

बदल दिया 16 साल का इतिहास

हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट लेकर 16 साल का इतिहास भी बदल दिया. दरअसल, बतौर कप्तान आईपीएल के किसी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग आंकड़े का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे. अब हार्दिक पांड्या का इस रिकॉर्ड पर कब्जा हो गया है. हार्दिक 5/36 के साथ बतौर कप्तान आईपीएल मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

आईपीएल मैच में बतौर कप्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

5/36 - हार्दिक पांड्या vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025
4/16 - अनिल कुंबले vs डेक्कन चार्जर्स, जोहान्सबर्ग, 2009
4/16 - अनिल कुंबले vs डेक्कन चार्जर्स, नवी मुंबई, 2010
4/17 - जेपी डुमिनी vs सनराइजर्स हैदराबाद, वाइजैग, 2015
4/21 - शेन वॉर्न vs डेक्कन चार्जर्स, नागपुर, 2010

Trending news

;