Virat Kohli: मॉडर्न क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टी20 से विदाई ली. फिर 12 मई को टेस्ट करियर पर विराम लगाकर सभी को चौंका दिया है. अब कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते नजर आएंगे, सभी के जहन में एक ही सवाल है कि सिर्फ एक फॉर्मेट से कैसे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटेगा.
Trending Photos
Virat Kohli Records: विराट कोहली, वो नाम जो 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए खतरा बनकर उभरा. मास्टर ब्लास्टर के सबसे बड़े 100 शतकों के महारिकॉर्ड पर भी विराट का साया था. जब एक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर से भी पूछा गया कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा तो उन्होंने रोहित और विराट का नाम लिया था. लेकिन 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया. अब सवाल है कि आखिर कैसे सचिन का ये महारिकॉर्ड टूटेगा.
विराट के नाम 82 शतक
दुनिया में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं. उन्होंने अभी तक 82 शतक जमा दिए हैं और आस-पास कोई भी प्लेयर नजर नहीं आता है. लेकिन सचिन के रिकॉर्ड की दहलीज पर आकर विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का फैसला लिया. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को अभी 19 शतकों की जरूरत है, जो 2027 वर्ल्ड कप तक लगाना रन मशीन के लिए पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होगा.
2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे कोहली
36 साल के विराट कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद है. सचिन के रिकॉर्ड तक महज 2 साल में पहुंचना कोहली के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. टीम इंडिया 2026 तक 24 वनडे मैच खेलेगी, इसके बाद 2027 वनडे वर्ल्ड कप में मिलाकर कुल कोहली के पास अधिकतम 40 वनडे मैच होंगे. इन मुकाबलों में उन्हें 19 शतकों की दरकार होगी.
ये भी पढ़ें... 'बम से उड़ा देंगे...' KKR vs PBKS के 4 दिन पहले जयपुर स्टेडियम के लिए धमकी, पाकिस्तान से कनेक्शन
कैसी है कोहली की हालिया फॉर्म?
विराट कोहली साल 2019 से 2022 तक अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे जहां 3 साल तक शतकों का सूखा नजर आया. 2022 में कोहली ने कमबैक किया. पिछले 2 सालों की कोहली की फॉर्म को देखें तो उन्होंने 2023 से अबतक 34 वनडे खेले हैं जिसमें कोहली के बल्ले से 7 सेंचुरी देखने को मिली हैं. ऐसे में 2027 तक 19 शतक लगाना कोहली के लिए बेहद मुश्किल काम होगा.