12 पारियों में 1000 रन... कई धुरंधर आए और गए, लेकिन 100 सालों से नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12737645

12 पारियों में 1000 रन... कई धुरंधर आए और गए, लेकिन 100 सालों से नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Unbreakable Test Cricket Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड है, जिन्हें कई वर्षों से कोई तोड़ नहीं सका है. इस स्टोरी में हम एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 100 साल से बरकरार है. इस दौरान कई धुरंधर बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन कोई इस कीर्तिमान को ध्वस्त नहीं कर सका.

12 पारियों में 1000 रन... कई धुरंधर आए और गए, लेकिन 100 सालों से नहीं टूटा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Unbreakable Test Cricket Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं, लेकिन एक ऐसा कीर्तिमान है, जिसे 100 साल से कोई भी ध्वस्त नहीं कर पाया है. यह रिकॉर्ड क्रिकेट के सबसे पहले और पुराने फॉर्मेट 'टेस्ट' में बना था. 2024 में एक बल्लेबाज इसे तोड़ने के करीब जरूर पहुंचा, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. आइए जानते हैं टेस्ट के इस अटूट रिकॉर्ड के बारे में, जिसे सर्वकालिक महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन भी तोड़ने में सफल नहीं हो पाए.

1925 से कायम ये टेस्ट रिकॉर्ड

दरअसल, हम यहां जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का है. यह कारनामा 1925 में इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ ने किया था. तब से अब तक कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है. 1930 में डॉन ब्रैडमैन सटक्लिफ के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. ब्रैडमैन ने अपनी 13वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे.

12 पारियों में 1000 रन...

सटक्लिफ के सबसे तेज 1000 टेस्ट रन के रिकॉर्ड की बराबरी 1949 में वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने की. इसके बाद सटक्लिफ और वीक्स संयुक्त रूप से टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन (पारियों के हिसाब से) पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. हर्बर्ट सटक्लिफ और एवर्टन वीक्स, दोनों ने ही 12 पारियों में 1000 रन पूरे करने का कमाल किया. सटक्लिफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की, जबकि वीक्स ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था.

2024 में बाल-बाल बचा रिकॉर्ड

2024 में यह रिकॉर्ड बाल-बाल बचा, जब श्रीलंका की टेस्ट टीम में लौटकर कामिन्दू मेंडिस ने प्रचंड फॉर्म दिखाई. यूं तो 26 साल के इस स्टार का टेस्ट डेब्यू 2022 में हुआ था, लेकिन 2024 में टीम में जगह मिलते ही मेंडिस ने रनों और शतकों का अंबार लगा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि मेंडिस टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, लेकिन उन्होंने 13वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और इस मामले में ब्रैडमैन की बराबरी कर ली.

टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज (पारियों के हिसाब से)

हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड) - 12 
एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) - 12 
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 13
कामिन्दू मेंडिस (श्रीलंका) - 13
नील हार्वे (ऑस्ट्रेलिया) - 14

Trending news

;