Operation Sindoor का असर IPL 2025 पर भी पड़ता दिख रहा है. दो मैचों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह मुकाबले पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं.
Trending Photos
Operation Sindoor effect on IPL 2025: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद अब भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारत ने Operation Sindoor के तहत 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया. भारत के इस जवाबी हमले का असर IPL पर पड़ता दिख रहा है. अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे आईपीएल के 18वें सीजन के दो मुकाबलों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इन मैचों के वेन्यू में बदलाव को लेकर यह अपडेट है.
इस मैच के वेन्यू में भी बदलाव की संभावना
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को होने वाले मुकाबले के वेन्यू में भी बदलाव होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मैच ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द या शिफ्ट होने की संभावना है. यह मैच भी धर्मशाला में होना है. बता दें कि धर्मशाला भारत-पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर है और दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस वेन्यू पर 20000 से ज्यादा लोगों का इकट्ठा करना चिंता का विषय है.
इस मैच को लेकर भी बड़ा अपडेट
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले को मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है और उन्हें आईपीएल 2025 में वहां 3 मैच खेलने थे. हालांकि, BCCI ने अभी वेन्यू शिफ्ट होने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में एक मैच खेली चुनी है. 4 मई को टीम ने इस मैदान पर सीजन के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी की थी.
सूत्रों ने बताया, 'आईपीएल तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगा- चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपने सशस्त्र बलों और सरकार पर पूरा भरोसा है.' सूत्रों ने कहा कि सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं. आगामी मैचों से पहले टीमें धर्मशाला में मौजूद हैं और हमें सशस्त्र बलों और सरकार द्वारा स्थिति से निपटने पर पूरा भरोसा है. इसमें कहा गया है, 'टीमें पहले से ही धर्मशाला में मौजूद हैं. यात्रा की व्यवस्था (चाहे सड़क मार्ग से हो या हवाई मार्ग से) को सरकार और डीजीसीए के मार्गदर्शन के आधार पर अंतिम रूप दिया जाएगा.'
पंजाब किंग्स का सफर
11 मैचों में 7 जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. अपने अगले मैच में जीत से वे टॉप स्थान पर पहुंच सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में से छह जीत हासिल की हैं और वे पांचवें स्थान पर हैं. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम एक समय टॉप स्थान पर थी. DC अब पांचवें स्थान पर है और अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे कुछ जीत की आवश्यकता हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो वे गुजरात टाइटन्स से अपना पिछले मुकाबला हारने के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
आईएनएस इनपुट के साथ