58 साल का इंतजार...जो कपिल देव-धोनी और विराट नहीं पाए, वो करेंगे शुभमन गिल? एजबेस्टन में पलटेगा इतिहास
Advertisement
trendingNow12816670

58 साल का इंतजार...जो कपिल देव-धोनी और विराट नहीं पाए, वो करेंगे शुभमन गिल? एजबेस्टन में पलटेगा इतिहास

India Test Record at Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. लीड्स में पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का दबदबा पूरे मैच पर था, लेकिन अंतिम दिन गेंदबाज सभी 10 विकेट लेने में नाकाम रहे और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

58 साल का इंतजार...जो कपिल देव-धोनी और विराट नहीं पाए, वो करेंगे शुभमन गिल? एजबेस्टन में पलटेगा इतिहास

India Test Record at Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. लीड्स में पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का दबदबा पूरे मैच पर था, लेकिन अंतिम दिन गेंदबाज सभी 10 विकेट लेने में नाकाम रहे और टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब शुभमन गिल की नजर वापसी करने पर है. वह एजबेस्टन में मैच जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेंगे, लेकिन इतना आसान नहीं है. वहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.

5 शतक के बावजूद हारा भारत

पहले टेस्ट में भारत के लिए पांच शतक आए. ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने. भारत के लिए किसी विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की. पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शतकीय पारियां खेलीं. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए. इतने बेहतरीन प्रदर्शनों के बावजूद टीम इंडिया को जीत नहीं मिली. भारत 5 शतक लगाने के बावजूद टेस्ट मैच हारने वाला पहला देश बन गया.

इतिहास रचने पर नजर

एजबेस्टन में टीम इंडिया अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. उसका रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. टीम इंडिया यहां 1967 में पहली बार खेली थी. तब से यहां कुल 8 मैच खेल चुकी है और टीम सिर्फ एक मुकाबले को ही ड्रॉ कराने में सफल रही है. उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए शुभमन सेना के सामने चुनौती काफी कठिन है. यहां जीत हासिल करके टीम की नजर इतिहास रचने पर होगी.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का 'मोस्ट वांटेड मुंडा'...इन 5 हसीनाओं से जुड़ा नाम, देखते ही दिल हारती हैं लड़कियां

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड

टेस्ट खेले: 9
जीते: 0
हारे: 8
ड्रॉ: 1

दिग्गज कप्तानों को नहीं मिली सफलता

एजबेस्टन में भारत टीम की कप्तानी एक से बढ़कर एक दिग्गज कप्तानों ने की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. सबसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (टाइगर पटौदी) के नेतृत्व में भारत यहां खेला था और उसे हार का सामना करना पड़ा था. उनके बाद अजीत वाडेकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज वहां टीम को लेकर पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए.

ये भी पढ़ें: विराट और रोहित से तुलना के लायक नहीं गिल, दुनिया के सामने उजागर हुई ये बड़ी कमजोरी

एजबेस्टन में भारत के कप्तान और मैच के नतीजे

1967- मंसूर अली खान पटौदी-भारत 132 रन से हारा
1974- अजीत वाडेकर- भारत पारी और 78 रन से हारा
1979- एस. वेंकटराघवन- भारत पारी और 83 रन से हारा
1986- कपिल देव- मैच ड्रॉ
1996- मोहम्मद अजहरुद्दीन- भारत 8 विकेट से हारा
2011- महेंद्र सिंह धोनी- भारत पारी और 242 रन से हारा
2018- विराट कोहली- भारत 31 रन से हारा
2022- जसप्रीत बुमराह- भारत 7 विकेट से हारा

Trending news

;