हर्षित राणा के सेलेक्शन पर भड़का पूर्व क्रिकेटर...अंशुल कंबोज को नहीं चुनने से नाराज, BCCI पर निकाला गुस्सा
Advertisement
trendingNow12805845

हर्षित राणा के सेलेक्शन पर भड़का पूर्व क्रिकेटर...अंशुल कंबोज को नहीं चुनने से नाराज, BCCI पर निकाला गुस्सा

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू हो रही पांच मैचों की भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा फैसला किया है. उसने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अचानक टीम में शामिल किया है. कुछ तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर चिंताओं के बीच हर्षित को मौका मिला है.

हर्षित राणा के सेलेक्शन पर भड़का पूर्व क्रिकेटर...अंशुल कंबोज को नहीं चुनने से नाराज, BCCI पर निकाला गुस्सा

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू हो रही पांच मैचों की भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा फैसला किया है. उसने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अचानक टीम में शामिल किया है. कुछ तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर चिंताओं के बीच हर्षित को मौका मिला है. वह टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाजों को जॉइन करेंगे.

अंशुल की जगह हर्षित को मौका

23 वर्षीय हर्षित शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मौका मिला था. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 के दौरान 13 मैचों में 15 विकेट लिए.लगातार सटीकता और नियंत्रण के साथ गेंदबाजी के लिए मशहूर इस बॉलर के सामने अब इंग्लैंड में मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करने पर है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पहले नहीं चुना गया था. अब माना जा रहा था कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले अंशुल कंबोज को मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बीसीसीआई पर उठे सवाल

अंशुल की जगह हर्षित को चुनने पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने बीसीसीआई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने लिखा, ''अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. हर्षित राणा के प्रति यह जुनून समझ में नहीं आता.'' हर्षित राणा ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया 'ए' के एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच में सिर्फ 1 विकेट लिए थे. उन्होंने बल्ले से 16 रन बनाए थे. दूसरी ओर, अंशुल कंबोज ने दो मैच खेले थे और 5 विकेट लेने के साथ-साथ कुल 76 रन भी बनाए थे.

 

 

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को लगाया 4 करोड़ का चूना...अब अमेरिका में ठोका शतक, रिकी पोंटिंग के 'दुलारे' ने बरसाए चौके-छक्के

आकाश दीप के चोटिल होने की आशंका

बीसीसीआई ने अभी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बारे में नहीं बताया. हालांकि यह माना जा रहा है कि आकाश दीप पूरी तरह फिट नहीं हैं. वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों अनऑफिशियल चार दिवसीय मैच में नहीं खेल पाए थे.  चोट के कारण वह इस साल आईपीएल में भी ज्यादा नहीं खेल पाए थे. हालांकि आकाश ने इंडिया बनाम इंडिया 'ए' इंट्रा-स्क्वाड मैच में भाग लिया, फिर भी उनकी पूरी फिटनेस पर सवाल बने हुए हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता और फिटनेस की पुष्टि कर दी है. हालांकि, वह लगातार सभी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में शतक.. मैदान पर कहर बनकर टूटे ये 5 खूंखार खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम पर नहीं कर पाएंगे भरोसा

पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

Trending news

;