Race to IPL 2025 playoffs: एक जगह.. दावेदार 3, प्लेऑफ की रेस में रोमांच का तड़का, इन तीन टीमों ने मार ली बाजी
Advertisement
trendingNow12763744

Race to IPL 2025 playoffs: एक जगह.. दावेदार 3, प्लेऑफ की रेस में रोमांच का तड़का, इन तीन टीमों ने मार ली बाजी

Race to IPL 2025 playoffs: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. 18 मई 2025 को हुए मुकाबलों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो गई हैं. गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच रेस लगी है.

Race to IPL 2025 playoffs: एक जगह.. दावेदार 3, प्लेऑफ की रेस में रोमांच का तड़का, इन तीन टीमों ने मार ली बाजी

Race to IPL 2025 playoffs: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. 18 मई 2025 को हुए मुकाबलों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो गई हैं. रविवार को हुए शाम के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा और इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. कुल तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं. चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच रेस लगी है.

प्लेऑफ में इन तीन टीमों की एंट्री

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया और इसी के साथ उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. गुजरात की जीत का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी मिला और 17-17 अंकों के साथ इन दोनों टीमों ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. आरसीबी और पंजाब की पोजीशन में फर्क नेट रन रेट के वजह से है.

4 टीमें हो चुकी हैं बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गईं. आइए विस्तार से जानते हैं इन टीमों के प्रदर्शन के बारे में.

1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा. टीम को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. खासकर अपने घरेलू मैदान चेन्नई में उनका रिकॉर्ड इस सीजन में खराब रहा, जहां उन्हें कई हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में निरंतरता की कमी दिखी. पावरप्ले में टीम अक्सर धीमी शुरुआत करती दिखी, जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा. महत्वपूर्ण मैचों में टीम दबाव को झेलने में विफल रही और अंततः प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. 12 मैच खेलकर उनके मात्र 6 अंक रहे.

2. राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बाद में टीम लय बरकरार नहीं रख पाई. लगातार हार ने उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. टीम के बल्लेबाजी क्रम में निरंतरता की कमी दिखी और गेंदबाज भी महत्वपूर्ण समय पर विकेट निकालने में संघर्ष करते नजर आए. 13 मैच खेलकर 6 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में निचले स्थानों पर रही और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

3. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ मैचों में बड़े स्कोर बनाकर अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई, लेकिन पूरे सीजन टीम प्रदर्शन में स्थिरता लाने में नाकाम रही. गेंदबाजी भी कई मौकों पर महंगी साबित हुई. टीम महत्वपूर्ण मैचों में जीत हासिल करने में सफल नहीं हो पाई, जिसका परिणाम यह हुआ कि वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए. 11 मैच खेलकर उनके मात्र 7 अंक थे, जब उनका बाहर होना तय हो गया.

4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा. टीम को पूरे सीजन संघर्ष करना पड़ा. बल्लेबाजी क्रम में अस्थिरता और गेंदबाजों का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाना उनके लिए भारी पड़ा. कई करीबी मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल होती गईं. अंततः 13 मैच खेलकर 12 अंकों के साथ उन्हें प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा.

चौथे स्थान के लिए इन तीन टीमों के बीच जंग

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए इस समय तीन टीमों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के क्वालीफाई करने के बाद अब बची हुई एक जगह के लिए मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन है. ये तीनों टीमें अपने बचे हुए मैचों में शानदार प्रदर्शन करके और नेट रन रेट को बेहतर बनाकर प्लेऑफ में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगी. आने वाले मैच इन टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे और प्लेऑफ की अंतिम तस्वीर साफ करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस 'महाजंग' को जीतकर टॉप 4 में शामिल होती है.

प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए मुंबई, लखनऊ और दिल्ली का समीकरण

मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अंतिम प्लेऑफ बर्थ हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. आइए जानते हैं इन तीनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण...

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस फिलहाल 12 मैचों में 14 अंकों के साथ इस दौड़ में सबसे आगे दिख रही है. उनका नेट रन रेट (+1.156) भी तीनों टीमों में सबसे बेहतर है, जो टाई होने की स्थिति में उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. ऐसा करने पर वे 18 अंकों तक पहुंच जाएंगे और लगभग निश्चित रूप से क्वालीफाई कर लेंगे. 

अगर एक मैच जीते: अगर मुंबई एक मैच जीतती है और एक हारती है, तो उनके 16 अंक होंगे. इस स्थिति में उन्हें अन्य टीमों के परिणामों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा, लेकिन उनके बेहतर NRR से उम्मीदें बनी रहेगी.

अगर दोनों मैच हारे: अगर मुंबई अपने दोनों मैच हार जाती है, तो वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 13 अंक हैं. उनका नेट रन रेट (+0.260) मुंबई से कम, लेकिन लखनऊ से बेहतर है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. इससे उनके 17 अंक हो जाएंगे. 17 अंक क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त हो सकते हैं, लेकिन अगर अन्य टीमें भी 17 या उससे अधिक अंक हासिल करती हैं तो नेट रन रेट महत्वपूर्ण हो जाएगा.

अगर एक मैच जीते: अगर दिल्ली एक मैच जीतती है और एक हारती है, तो उनके 15 अंक होंगे, जो शायद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी न हों.

अगर दोनों मैच हारे: अगर दिल्ली अपने दोनों मैच हार जाती है, तो वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 मैचों में 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट (-0.469) तीनों टीमों में सबसे खराब है. उनके पास अभी तीन मैच बचे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. इससे वे 16 अंकों तक पहुंच पाएंगे. हालांकि, केवल 16 अंक पर्याप्त नहीं होंगे. उनके खराब नेट रन रेट के कारण उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर बहुत अधिक निर्भर रहना पड़ेगा और बड़े अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत होगी.

अगर दो मैच जीते: अगर लखनऊ दो मैच जीतती है और एक हारती है, तो उनके 14 अंक होंगे, जो निश्चित रूप से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे.

अगर एक या कोई मैच न जीते: अगर लखनऊ एक या कोई भी मैच नहीं जीत पाती है, तो वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.

Trending news

;