Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया. विशाखापट्टन में अक्षर पटेल की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की.
Trending Photos
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया. विशाखापट्टन में अक्षर पटेल की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में हार के बाद भी पैट कमिंस ज्यादा चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टीम फिर से जीत की पटरी पर लौट आएगी. उन्होंने इशारों में दूसरी टीमों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि उनकी टीम आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखेगी.
200 रन तक नहीं पहुंची सनराइजर्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 286 रन का स्कोर बनाने वाली सनराइजर्स की टीम अगले दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद 200 रन तक नहीं पहुंची. दिल्ली के खिलाफ उसकी पूरी टीम 18.4 ओवरों में 163 रन पर सिमट गई. जवाब में दिल्ली ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. कमिंस के विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज लगातार दूसरे मैच में विपक्षी गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हो गई.
ये भी पढ़ें: कौन हैं SRH के जीशान अंसारी? पिता दर्जी, परिवार में 19 लोग, IPL मेगा ऑक्शन में 40 लाख मिली कीमत
'चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी'
कमिंस ने मैच के बाद कहा, ''दो मैच हारने पर चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी. उम्मीद है कि हम लय में लौटेंगे. हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा. शायद एक दो चीजें अलग तरह से करनी होगी और नतीजे हमारे अनुकूल होंगे. कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं. बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के लिए 'काल' बना ये खूंखार गेंदबाज, 8 मैच में 6 बार किया शिकार, रन बनाने में छूटे पसीने
विकल्पों पर विचार करेंगे: कमिंस
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े. उन्होंने कहा, ''हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके. कुछ शॉट खराब थे लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है. पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था. हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे.'' सनराइजर्स की टीम अब अपने चौथे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उतरेगी. यह मुकाबला 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.