RCB का बेहतरीन दांव... ट्रॉफी जीतने के लिए करा दी खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, अफरीदी की उधेड़ चुका है बखिया
Advertisement
trendingNow12768882

RCB का बेहतरीन दांव... ट्रॉफी जीतने के लिए करा दी खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, अफरीदी की उधेड़ चुका है बखिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. अब फैंस और टीम दोनों को इंतजार है तो बस पहली खिताबी जीत का. प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत से पहले रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने एक विस्फोटक बल्लेबाज की टीम में एंट्री कराई है. यह बल्लेबाज पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी की बखिया उधेड़ चुका है.

RCB का बेहतरीन दांव... ट्रॉफी जीतने के लिए करा दी खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, अफरीदी की उधेड़ चुका है बखिया

Tim Seifert RCB: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस खत्म हो चुकी है, क्योंकि टॉप-4 में जगह बनाने वाली टीमें तय हो गई हैं. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी जीतने की दावेदारी ठोक दी है. मुंबई की नजर छठे आईपीएल खिताब पर होंगी तो गुजरात टाइटंस अपने दूसरी आईपीएल ट्रॉफी पर नजरें गड़ाए हुए है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पहले खिताब की तलाश है. प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे. इससे पहले आरसीबी ने टीम में एक विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री कराई है.

RCB में आया विस्फोटक बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंग्लैंड के जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट को टीम में शामिल किया है. बेथेल 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के अंतिम लीग-स्टेज मैच के बाद नेशनल टीम के लिए रवाना हो जाएंगे. टिम साइफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 133.07 की स्ट्राइक रेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में 5800 से अधिक रन बनाए हैं. उन्हें RCB ने 2 करोड़ रुपये में साइन किया है और वह 24 मई से टीम के लिए उपलब्ध होंगे.

RCB ने किया पोस्ट

आईपीएल में टिम साइफर्ट ने आखिरी मैच 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था. उनका आईपीएल डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ था. वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का हिस्सा साइफर्ट  का आगमन इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी टीम पीएसएल प्लेऑफ में कितनी आगे बढ़ती है. आरसीबी ने एक पोस्ट के जरिए पुष्टि की. उन्होंने लिखा, 'न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को जैकब बेथेल के लिए आरसीबी के टेम्परेरी रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है, जो हमारे सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद नेशनल ड्यूटी के लिए इंग्लैंड लौट रहे हैं.'

अफरीदी की उधेड़ी थी बखिया

न्यूजीलैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज बेखौफ बल्लेबाजी में माहिर है, खासकर टी20 फॉर्मेट में. उन्होंने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की बखिया उधेड़ दी थी. अफरीदी के एक ओवर में साइफर्ट ने 26 रन ठोके थे, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका एक छक्का तो 119 मीटर का था.

RCB के बचे हैं दो लीग मैच

आरसीबी को प्लेऑफ मुकाबले से पहले अपने दो लीग मैच खेलने हैं. 23 मई को टीम का सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा, जबकि आरसीबी का लास्ट लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से है. ये दोनों ही मुकाबले लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. आरसीबी को उम्मीद होगी कि वह दोनों मैच जीतकर टॉप-2 में फिनिश करे, जिससे उसे फाइनल में पहुंचने के लिए एडवांटेज मिले.

Trending news

;