लॉर्ड्स में 'भारत के दुश्मन' का कारनामा, पहली बार किसी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाया ये महारिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12834815

लॉर्ड्स में 'भारत के दुश्मन' का कारनामा, पहली बार किसी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाया ये महारिकॉर्ड

लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने ऐतिहासिक कारनामा किया. उन्होंने भारत के खिलाफ वो उपलब्धि हासिल, जो दुनिया का कोई और बल्लेबाज नाम नहीं कर पाया है.

लॉर्ड्स में 'भारत के दुश्मन' का कारनामा, पहली बार किसी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाया ये महारिकॉर्ड

लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने ऐतिहासिक कारनामा किया. उन्होंने भारत के खिलाफ वो उपलब्धि हासिल, जो दुनिया का कोई और बल्लेबाज नाम नहीं कर पाया है. सीरीज के इस तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर्स को पवेलियन लौटकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया. हालांकि, इसके बाद जो रूट ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया और अर्धशतक जमाया.

जो रूट ने बनाया महारिकॉर्ड

दरअसल, जो रूट ने अर्धशतकीय पारी के दौरान भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पूरा किया और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन की उपलब्धि दुनिया में कोई भी अपने नाम नहीं कर पाया है, लेकिन रूट ने यह करिश्मा कर दिखाया. एशेज सीरीज को छोड़ दें तो किसी टीम के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले रूट तीसरे बल्लेबाज बने. गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 3214 रन बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाए.

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

जो रूट - 3025* रन
रिकी पोंटिंग - 2555 रन
एलेस्टेयर कुक - 2431 रन
स्टीव स्मिथ - 2356 रन
क्लाइव लॉयड - 2344 रन

ये कीर्तिमान भी किया नाम

जो रूट का इंटनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ 30वां अर्धशतक है, जिससे उन्होंने इस मामले में शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा. वेस्टइंडीज के इस पूर्व बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 29 फिफ्टी ठोकी थीं. इस मामले में सबसे आगे रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 36 अर्धशतक बनाए. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः महेला जयवर्धने (35) और कुमार संगाकारा (34) हैं. इसके अलावा रूट लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एलेस्टर कुक और एलेक स्टीवर्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 17-17 बार यह कारनामा किया. रूट ने 18वीं बार ये कारनामा किया.

पोंटिंग-कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी

जो रूट का यह टेस्ट में 103वां फिफ्टी प्लस स्कोर है, जिससे उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. उन्होंने भी इतनी ही बार टेस्ट करियर में 50+ स्कोर बनाया. इस मामले में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 119 बार ये कमाल किया. रूट अब सिर्फ सचिन से ही पीछे हैं.

Trending news

;