Parliament Monsoon Session Day 8 LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बस शुरू होने जा रही चर्चा, राजनाथ सिंह पहले बोल सकते हैं
Advertisement
trendingNow12857826

Parliament Monsoon Session Day 8 LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बस शुरू होने जा रही चर्चा, राजनाथ सिंह पहले बोल सकते हैं

Parliament Monsoon Session 2025 Live: संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. वैसे तो पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया, लेकिन आज लोकसभा में 'ऑपरेशन सिं‌दूर' पर चर्चा होनी है. विपक्ष कई मामलों पर सरकार को पिछले कई दिनों से घेर रही है. आज मॉनसून सत्र के आठवें दिन की और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. 

Parliament Monsoon Session Day 8 LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बस शुरू होने जा रही चर्चा, राजनाथ सिंह पहले बोल सकते हैं
LIVE Blog

28 july Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र में आज (28 जुलाई) से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इसके लिए 16-16 घंटे का समय आवंटित किया गया है. वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर कुल 16 घंटे की बहस में कांग्रेस को लगभग 3 घंटे का समय आवंटित किया गया है.  आज लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में इस विषय पर बहस होनी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान खूब हंगामा देखने को मिल सकता है. कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों के लिए सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है. इस दौरान राहुल गांधी, गौरव गोगोई, प्रणिति शिंदे और प्रियंका गांधी अन्य संभावित वक्ताओं में शामिल हैं. हालांकि अंतिम सूची आज सुबह अपडेट की जाएगी.

चर्चा में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में चर्चा के दौरान हस्तक्षेप कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि वे राज्यसभा में भी हस्तक्षेप कर सकते हैं. राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा कल यानी मंगलवार को शुरू होगी. राजनाथ सिंह और एस जयशंकर राज्यसभा में होने वाली चर्चा में भी भाग लेंगे.

16-16 घंटे तक दोनों सदनों में होनी है चर्चा
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 28 जुलाई को 16 घंटे और राज्यसभा में 29 जुलाई को 16 घंटे चर्चा होगी.

सपा की तरफ से मौजूद रहेंगे अखिलेश
इस चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव और सांसद राजीव राय बहस में हिस्सा लेंगे.

संसद के मॉनसून सत्र के आठवें दिन और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. 

28 July 2025
12:08 PM

Live discussion on Operation Sindoor in Lok Sabha: ऑपरेशन सिंदूर चर्चा: अमित शाह कल लोकसभा में बोल सकते हैं
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज शाम लगभग 7.30 बजे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहुप्रतीक्षित बहस के दौरान बोल सकते हैं. सूत्रों ने यह भी संकेत दिया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल लोकसभा में चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बहस के समापन पर निचले सदन को संबोधित करने की उम्मीद है. उनकी टिप्पणी संभवतः कार्यवाही के दौरान उठाए गए मुद्दों पर सरकार की अंतिम प्रतिक्रिया होगी.

11:40 AM

Parliament Monsoon Session Day 8 LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार करेगी सहयोग
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा, "... विपक्ष की मांग थी कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में चर्चा हो. आज एक विशेष चर्चा रखी गई है और विपक्ष संभवतः इस मामले पर चर्चा करने में सरकार के साथ सहयोग करेगा.

11:17 AM

Parliament Monsoon Session Day 8 LIVE Updates: विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित.

11:00 AM

Opposition protest in Parliament: संसद में SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

10:30 AM

Prime Minister Narendra Modi arrives at Parliament: संसद में पीएम मोदी भी पहुंचे 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे; लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी.

 

10:00 AM

Monsoon Session Day On operation sindoor live Updates: हम अपने सैनिकों को बधाई देते हैं: अखिलेश
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "सबसे पहले, यह स्वीकार करना होगा कि ये दो अलग-अलग मुद्दे हैं. सबसे पहले हम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम के लिए उन्हें बधाई देते हैं. अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे पीओके पर भी कब्ज़ा कर लेते. 

09:30 AM

Parliament Monsoon Session Day 8 LIVE: राजनाथ सिंह लोकसभा को करेंगे संबोधित
संसद का मानसून सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर करीब 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.

09:00 AM

Monsoon Session Day On operation sindoor live Updates: क्षेत्रीय भाषा में बोलेंगे इंडिया ब्लॉक के सांसद
सूत्र- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर इंडिया ब्लॉक के क्षेत्रीय दलों ने क्षेत्रीय भाषा में बोलने का निर्णय लिया है. डीएमके के सांसद तमिल भाषा में, टीएमसी के सांसद बंगाली भाषा में, और शिवसेना-उद्धव के सांसद बहस में मराठी भाषा में बोलेंगे. बीचबीच में अंग्रेजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  

08:20 AM

Aaj Ki Taja Khabar 28 july: बिहार में चुनाव से पहले अपराधियों का सफाई जारी
बिहार में चुनाव से पहले अपराधियों के सफाये का अभियान जारी. बिहार के मोस्ट वांटेड डकैत को यूपी एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने एनकाउंटर में हापुड़ में मार गिराया. बिहार का 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश हापुड़ में ढ़ेर. 50 हजार का इनामी बदमाश डबलू यादव एनकाउंटर में ढ़ेर. सिंभावली पुलिस ,नोएडा एसटीएफ़, बिहार पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन.

08:00 AM

Monsoon Session Day On operation sindoor live Updates: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बारे में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "... हर कोई जानना चाहता है कि हमारी खुफिया जानकारी में कहाँ चूक हुई. पहलगाम हमले से ठीक पहले असीम मुनीर के भाषण के बाद हमें अलर्ट क्यों नहीं मिला? उन्होंने धर्म पूछकर हत्या की. 

07:20 AM

Monsoon Session Day On operation sindoor live: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने पर भाजपा सांसद भरत सिंह कुशवाह ने कहा, "... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना पर (विपक्ष द्वारा) सवाल उठाए जा रहे हैं. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर आज हम आज़ादी से साँस ले पा रहे हैं, तो इसका श्रेय काफ़ी हद तक सेना को जाता है. सेना पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;