Parliament Monsoon Session 2025 Live: संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. वैसे तो पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया, लेकिन आज लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होनी है. विपक्ष कई मामलों पर सरकार को पिछले कई दिनों से घेर रही है. आज मॉनसून सत्र के आठवें दिन की और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
28 july Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र में आज (28 जुलाई) से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इसके लिए 16-16 घंटे का समय आवंटित किया गया है. वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर कुल 16 घंटे की बहस में कांग्रेस को लगभग 3 घंटे का समय आवंटित किया गया है. आज लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में इस विषय पर बहस होनी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान खूब हंगामा देखने को मिल सकता है. कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों के लिए सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है. इस दौरान राहुल गांधी, गौरव गोगोई, प्रणिति शिंदे और प्रियंका गांधी अन्य संभावित वक्ताओं में शामिल हैं. हालांकि अंतिम सूची आज सुबह अपडेट की जाएगी.
चर्चा में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में चर्चा के दौरान हस्तक्षेप कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि वे राज्यसभा में भी हस्तक्षेप कर सकते हैं. राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा कल यानी मंगलवार को शुरू होगी. राजनाथ सिंह और एस जयशंकर राज्यसभा में होने वाली चर्चा में भी भाग लेंगे.
16-16 घंटे तक दोनों सदनों में होनी है चर्चा
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 28 जुलाई को 16 घंटे और राज्यसभा में 29 जुलाई को 16 घंटे चर्चा होगी.
सपा की तरफ से मौजूद रहेंगे अखिलेश
इस चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव और सांसद राजीव राय बहस में हिस्सा लेंगे.
संसद के मॉनसून सत्र के आठवें दिन और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.