आईपीएल 2025 का अपना पहला ही मैच खेलते खेलते हुए मुंबई इंडियंस के एक खूंखार बल्लेबाज ने तबाही मचा दी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ महत्वपूर्ण एलिमिनेटर मैच में इस विदेशी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात करते हुए गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. गिल की टीम तब तमाशा देखती रह गई जब इस बल्लेबाज ने एक ओवर में 26 रन कूट दिए.
Trending Photos
Jonny Bairstow Batting MI vs GT: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर में जारी है. इस महत्वपूर्ण मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. MI के लिए इस मैच का पावरप्ले सीजन में सबसे बेहतरीन रहा. मुंबई ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन ठोके. इसमें आईपीएल 2025 का अपना पहला ही मैच खेल रहे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पहली ही गेंद से तूफानी तेवर दिखाते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. एक ओवर में तो इस धुरंधर ने 26 रन कूट दिए.
बेयरस्टो का सुपर-शो
इस एलिमिनेटर मैच में जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी बैटिंग से तहलका मचा दिया. इस घातक बल्लेबाज का सीजन में यह पहला ही मुकाबला है, क्योंकि नेशनल ड्यूटी के लिए साउथ अफ्रीका लौटे टीम के ओपनर रेयान रिकेल्टन की जगह मुंबई ने उन्हें रिप्लेस किया. जॉनी बेयरस्टो ने मौका मिलते ही न सिर्फ हाथ खोले, बल्कि चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. इस इंग्लिश बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआती दिलाई. हालांकि, अर्धशतक के करीब आकर वह आउट हो गए. बेयरस्टो ने सिर्फ 22 गेंदों में 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के उड़ाए.
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 30, 2025
प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में कूटे 26 रन
बेयरस्टो ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में ही कमाल ही कर दिया. वह इस भारतीय बॉलर के पीछे ही पड़ गए. दरअसल, मुंबई की धमाकेदार शुरुआत के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने चौथे ओवर की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी, जिन पर खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे बेयरस्टो ने कोई रहम नहीं खाया और पहली ही गेंद स्टैंड्स में छक्के के लिए भेज दी. दूसरी गेंद पर चौका जमा दिया. तीसरी गेंद डॉट बेशक रही, लेकिन बची तीन गेंदों पर इस ओपनर ने लगातार दो छक्के और एक चौका जड़कर ओवर में 26 रन बटोर लिए.
गुजरात की घटिया फील्डिंग
पावरप्ले में गुजरात टाइटंस से घटिया फील्डिंग देखने को मिली. टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा को गुजरात के खिलाड़ियों ने 6 गेंदों के अंदर दो जीवनदान दिए. जब रोहित 3 रन पर थे, तब उन्हें गेराल्ड कोएट्जी ने उनका लड्डू कैच छोड़ दिया. रोहित को अगला जीवनदान मिला तीसरी ओवर की चौथी गेंद पर जब कुसल मेंडिस ने उन्हें 12 रन के निजी स्कोर पर आउट करने का मौका गंवा दिया. इन गलतियों का खामियाजा गुजरात को भुगतना पड़ा, क्योंकि रोहित शर्मा ने मुड़कर नहीं देखा और चौके-छक्के बरसा दिए. पावरप्ले में रोहित ने 19 गेंदों में 33 रन ठोक दिए.