इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाज अपने बल्ले को धार दे रहे हैं. 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफीशियल टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोका. अब दूसरे अनऑफीशियल टेस्ट में एक और भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़कर इंग्लैंड को ट्रेलर दिखा दिया है.
Trending Photos
KL Rahul Century vs England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. 5 मैचों की इस सीरीज से पहले इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस की टीमें अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही हैं. इसका पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसमें 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने दोहरा शतक जमाया. वहीं, 6 जून को शुरू हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में एक और भारतीय बल्लेबाज ने शतक जमाकर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है. यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर केएल राहुल हैं.
केएल राहुल ने ठोका शतक
स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए शतक ठोका. मैच के पहले ही दिन टी-ब्रेक के बाद केएल ने 151 गेंदों पर शतक लगाकर आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली. 33 साल के राहुल ने अपनी शतक पूरा करने तक 13 चौका और 1 छक्का लगाया. अर्धशतक पूरा करने तक वह सावधानी से बैटिंग करते दिखे, जबकि इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए शतक पूरा किया. हालांकि, शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही वह आउट हो गए. उन्हें जॉर्ज हिल ने अपना शिकार बनाया. राहुल की पारी 116 रन पर खत्म हुई. इसमें 15 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा.
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 6, 2025
इंडिया-ए की पारी को संभाला
राहुल ने सिर्फ शतक ही नहीं ठोका, बल्कि एक छोर संभाले रखा, जब भारत ने यशस्वी जायसवाल (17) और अभिमन्यु ईश्वरन (11) के रूप में दो विकेट जल्दी खो दिए थे. राहुल ने अपने आईपीएल साथी करुण नायर के साथ मिलकर इंडिया-ए की पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले नायर 71 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए.
ध्रुव जुरेल ने ठोका अर्धशतक
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने पहले मुकाबले ही तरह ही इस मैच में फिफ्टी ठोकी. हालांकि, पहले अनऑफिशियल टेस्ट में वह शतक के बेहद करीब आकर आउट हुए थे. उन्होंने 94 रन की पारी खेली थी. इस मैच में जुरेल ने 52 रन बनाए. उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके की लगाए.
करुण नायर ने बनाया था दोहरा शतक
पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में करुण नायर का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 204 रन की पारी खेलकर सीरीज के लिए प्लेइंग-11 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. नायर 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. 2016 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक भी बनाया, लेकिन कुछ महीनों बाद उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई. अब वह इस वापसी को धमाकेदार बनाने के इरादे से इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक से उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह भारत की टेस्ट जर्सी में रन बनाने के लिए बेताब हैं. करुण नायर का यह प्रदर्शन और केएल राहुल का शतक टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अच्छी खबर है. टीम को सीरीज में उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी.