CSK में लौटेगा धोनी का 'जिगरी'! IPL 2026 से पहले फूटा 'सरप्राइज बम', दिग्गज ने खुद दिया हिंट
Advertisement
trendingNow12773163

CSK में लौटेगा धोनी का 'जिगरी'! IPL 2026 से पहले फूटा 'सरप्राइज बम', दिग्गज ने खुद दिया हिंट

चेन्नई सुपर किंग्स टीम में अगले आईपीएल सीजन यानी 2026 में एमएस धोनी के जिगरी की एंट्री हो सकती है. यह दिग्गज बतौर बैटिंग कोच टीम से जुड़ सकता है. उन्होंने खुद यह बड़ा हिंट दिया है.

CSK में लौटेगा धोनी का 'जिगरी'! IPL 2026 से पहले फूटा 'सरप्राइज बम', दिग्गज ने खुद दिया हिंट

Chennai Super Kings IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 बेहद ही खराब रहा. टीम को 14 मैचों में से सिर्फ चार में जीत मिली. यह भी पहली बार है, जब चेन्नई 18 सीजन में अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही. 2023 के बाद चेन्नई की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को फिर से बीच सीजन में कप्तान नियुक्त किया गया, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए, लेकिन वह भी नतीजे बदल नहीं सके. हालांकि, टीम सीजन जीत के साथ खत्म करने में कामयाब रही, जिसमें उसने गुजरात टाइटंस को 83 रन के बड़े अंतर से हराया. इन सबके इतर एक बड़ी जानकारी सामने आई कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम में अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 में एमएस धोनी के जिगरी की एंट्री हो सकती है. यह दिग्गज बतौर बैटिंग कोच टीम से जुड़ सकता है. उन्होंने खुद यह बड़ा हिंट दिया है.

धोनी के जिगरी की हो सकती है एंट्री

दरअसल, धोनी के अच्छे दोस्त और चेन्नई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल के आगामी सीजन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने का बड़ा संकेत दिया है. वह बल्लेबाजी कोच के रूप में आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में नजर आ सकते हैं. बता दें कि रैना CSK के उन दिग्गजों में से एक हैं, जिन्होंने फ्रैंचाइजी के पहले चार आईपीएल खिताबों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि, वह 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी जीतने वाली CSK टीम का हिस्सा नहीं थे.

बैटिंग कोच की भूमिका में आ सकते हैं नजर

हुआ यूं कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK के आखिरी IPL 2025 मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों संजय बांगर और आकाश चोपड़ा के साथ बैठे रैना एमएस धोनी की टीम के लिए कैसा रहा, इस बारे में बातचीत कर रहे थे. इस दौरान रैना ने खुलासा किया कि IPL 2026 में CSK में बैटिंग कोच नियुक्त करने के लिए बातचीत चल रही है. रैना से और जानकारी निकालने की कोशिश करते हुए आकाश चोपड़ा ने पूछा कि नए बैटिंग कोच के नाम का पहले अक्षर 'S' से शुरू होता हैं या नहीं. इसका रैना ने जो जवाब दिया, उससे यह बड़ा हिंट मिला कि वह ही अगले सीजन में CSK के बैटिंग कोच बन सकते हैं.

खुद दिया बड़ा हिंट

जवाब में रैना ने हंसते हुए कहा, 'उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी लगाई है.' फैंस ने इसे 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ रैना द्वारा बनाए गए 16 गेंदों में अर्धशतक से जोड़कर देख लिया, जो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतकों में से एक है. बता दें कि रैना की यह फिफ्टी सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था और यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज भी आईपीएल में लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. हालांकि, रैना ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि करने से परहेज किया, लेकिन इस टिप्पणी ने उनकी वापसी के बारे में अटकलों को तेज कर दिया है. संभवतः आईपीएल 2026 के लिए टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में. वर्तमान बल्लेबाजी कोच और खुद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी माइक हसी अभी भी इस पद पर हैं, लेकिन फ्रैंचाइजी की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं होने के कारण फैंस बेसब्री से उस बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं जो 'Chinna Thala' को डगआउट में वापस लाएगा.

'मिस्टर आईपीएल' का CSK के लिए सफर

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर रैना ने 2008 से 2021 तक चेन्नई का प्रतिनिधित्व किया और 5529 रन बनाए, जो अभी भी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन हैं. 2008 में शुरू से ही चेन्नई के लिए खेलने वाले रैना टीम के एक पिलर थे. रैना लंबे समय तक धोनी के डिप्टी रहे और उनकी अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व भी किया. उन्होंने दो सीजन गुजरात लायंस के लिए खेला, जब CSK को उनके मालिकों के अवैध सट्टेबाजी से जुड़े होने के कारण दो सीजन (2016 और 2017) के लिए बैन कर दिया गया था. आईपीएल में रैना का आखिरी सीजन 2021 था. रैना ने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक के साथ 5528 रन बनाए. रैना (4867) आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. धोनी 4865 रनों के साथ इस टॉप पर हैं. 

Trending news

;