Team India: लगा रहा रनों का अंबार फिर भी टीम इंडिया से बाहर, दिग्गज के निशाने पर सेलेक्टर्स, कहा- एक तरफ आप...
Advertisement
trendingNow12777381

Team India: लगा रहा रनों का अंबार फिर भी टीम इंडिया से बाहर, दिग्गज के निशाने पर सेलेक्टर्स, कहा- एक तरफ आप...

स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर सेलेक्टर्स के फैसले की काफी आलोचना हो रही है. वीरेंद्र सहवाग समेत कई पूर्व क्रिकेटर इसको लेकर हैरानी जता चुके हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर का चयन नहीं करने पर बीसीसीआई की आलोचना की है.

Team India: लगा रहा रनों का अंबार फिर भी टीम इंडिया से बाहर, दिग्गज के निशाने पर सेलेक्टर्स, कहा- एक तरफ आप...

स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर सेलेक्टर्स के फैसले की काफी आलोचना हो रही है. वीरेंद्र सहवाग समेत कई पूर्व क्रिकेटर इसको लेकर हैरानी जता चुके हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर का चयन नहीं करने पर बीसीसीआई की आलोचना की है. कैफ ने साई सुदर्शन का उदाहरण देते हुए बताया कि टेस्ट के लिए उनका चयन करते समय उनके वाइट-बॉल फॉर्म को ध्यान में रखा गया था. लेकिन श्रेयस के मामले में इस पर विचार नहीं किया गया.

शानदार फॉर्म में हैं अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को नहीं चुनने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की है. श्रेयस का प्रदर्शन घरेलू सर्किट में बेहद प्रभावशाली रहा है. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भी उम्दा प्रदर्शन किया. वह मौजूदा आईपीएल 2025 में भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को क्वालिफायर-1 में एंट्री दिलाई. सीजन में अब तक उनके बल्ले से 514 रन निकल चुके हैं.

कैफ ने दिया बयान 

कैफ ने श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए न चुने जाने पर कहा, 'साई सुदर्शन एक शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन उन्हें एक अच्छे आईपीएल सीजन (679 रन और गिनती) के बाद टेस्ट टीम में चुना गया. इस बीच, अय्यर इतने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भी लगभग 550 रन बनाए. वह अभी भी पंजाब किंग्स के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं - 514 रन और गिनती जारी है. वह कप्तानी भी कर रहे हैं. इसलिए एक तरफ, आप एक खिलाड़ी के लिए सफेद गेंद के मानदंडों पर विचार कर रहे हैं और दूसरे के लिए नहीं.'

सहवाग ने भी खड़े किए थे सवाल

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अय्यर के टीम में सेलेक्ट नहीं होने पाए हैरानी जताते हुए कहा था कि वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं. उन्होंने इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के नजरअंदाज किए जाने पर बीसीसीआई पर सवाल खड़े किए. सहवाग ने क्रिकबज पर कहा था, 'अय्यर का सीजन (IPL 2025) शानदार रहा है, वह कप्तान भी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं खेल सकते? वह निश्चित रूप से तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं.'

Trending news

;