VIDEO: 'मुझे आपके पास रहना है..' धवन की नई 'गर्लफ्रेंड' ने जगजाहिर कर दिया 'रिलेशन', आग की तरह फैला ये वीडियो
Advertisement
trendingNow12715079

VIDEO: 'मुझे आपके पास रहना है..' धवन की नई 'गर्लफ्रेंड' ने जगजाहिर कर दिया 'रिलेशन', आग की तरह फैला ये वीडियो

Shikhar Dhawan and Shophie Shine: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज शिखर धवन भले ही क्रिकेट से दूर हो चुके हों, लेकिन आज भी सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं. इन दिनों उनके नए अफेयर के चर्चे चरम पर हैं, धवन का नाम सोफी साइन के साथ जोड़ा जा रहा. इस बीच धवन ने ऐसी रील शेयर कर दी जो आग की तरह फैल गई है. 

 

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan and Shophie Shine: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज शिखर धवन भले ही क्रिकेट से दूर हो चुके हों, लेकिन आज भी सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं. इन दिनों उनके नए अफेयर के चर्चे चरम पर हैं, धवन का नाम सोफी साइन के साथ जोड़ा जा रहा. दोनों को एकसाथ पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में देखा गया है. इसके बाद दोनों कई बार साथ में दिखे. लेकिन अब धवन और सोफी का एक वीडियो सामने आया है जो दोनों के रिलेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

एयरपोर्ट पर दिखे धवन

शिखर धवन और सोफी का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए थे. दोनों को एक-दूसरे से बात करते देखा गया था. इसके बाद उनके रिश्ते के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया. अब इन चर्चाओं के बीच धवन की मजेदार रील भी सोशल मीडिया पर खलबली मचा रही है. फैंस गब्बर की रील पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आए. 

रील में सब हो गया साफ

शिखर धवन और सोफी ने मिलकर यह रील पोस्ट की है. रील में दोनों एक्टिंग करते दिख रहे हैं. सोफी ने धवन से कहा, 'गुरु जी मेरा यहां से जाने का मन नहीं है, मुझे आपके पास रहना है.' जिसके बाद शिखर धवन कहते हैं, 'घर में मां काम करवाती होंगी.' देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

ये भी पढ़ें... LSG vs GT: लखनऊ में नहीं चली गुजरात की नवाबी, 2 बल्लेबाजों ने लिखी जीत की इबारत, LSG ने लगाई जीत की हैट्रिक

कौन हैं सोफी शाइन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी शाइन आयरलैंड से आती हैं. वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने आयरलैंड में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. फिलहाल वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं और फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;