PBKS vs LSG: 91 रन पर आउट... शतक से चूका एक और बल्लेबाज! 24 घंटे में 3 बैट्समैन हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार
Advertisement
trendingNow12742696

PBKS vs LSG: 91 रन पर आउट... शतक से चूका एक और बल्लेबाज! 24 घंटे में 3 बैट्समैन हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

पंजाब किंग्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 91 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले 24 घंटे में यह तीसरा मौका है, जब आईपीएल में कोई बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हुआ. एक बल्लेबाज तो सिर्फ 5 रन से सेंचुरी मिस कर गया.

PBKS vs LSG: 91 रन पर आउट... शतक से चूका एक और बल्लेबाज! 24 घंटे में 3 बैट्समैन हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

Prabhsimran Singh: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया. इस मैच का टॉस लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और पंजाब को बैटिंग का न्योता दिया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 236/5 रन का पहाड़ सा स्कोर बोर्ड पर लगाया. प्रभसिमरन सिंह के दम पर पंजाब ने यह स्कोर खड़ा दिया. हालांकि, पंजाब का यह ओपनर बल्लेबाज शतक पूरा नहीं कर सका. बदकिस्मती से प्रभसिमरन 91 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. पिछले 24 में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब कोई बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हुआ है. लगातार तीन मैचों में ऐसा हुआ है. दिलचस्प यह यह है कि तीनों ही बल्लेबाज भारतीय हैं.

91 रन पर आउट प्रभसिमरन

लखनऊ के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन शानदार लय में नजर आए. साथी ओपनर प्रियांश आर्य के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने पंजाब की पारी को संभाला. वह एक छोर पर बने रहे और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. प्रभसिमरन शतक की ओर बढ़ ही रहे थे, लेकिन 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर दिग्वेश राठी ने उन्हें निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट करा दिया. प्रभसिमरन की पारी में 91 रनों पर खत्म हुई, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.

5 रन से चूके रियान

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे रियान पराग सीजन के 53वें मुकाबले में 5 रन से शतक मिस कर गए. रियान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में रन चेज करते हुए 95 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के ठोके. आउट होने के बाद रियान काफी निराश नजर आए. रियान ने मैच में मोइन अली के एक ओवर में 5 छक्के भी लगाए और आईपीएल इतिहास में यह कारनामा करने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए. हालांकि, रियान की पारी राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी. टीम एक रन से हार गई.

17 साल का बल्लेबाज भी नर्वस नाइंटीज का शिकार

17 साल का एक बल्लेबाज भी पिछले 24 घंटे में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुआ. यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि इसी सीजन आईपीएल डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस युवा ओपनर ने 94 रन की पारी खेली. रन चेज करते हुए आयुष ने 48 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि, चेन्नई इस मुकाबले को 2 रन से हार गई.

Trending news

;