'अगर मैं उनकी जगह होता...', भारत के नए टेस्ट कप्तान गिल को लेकर अश्विन ने ये क्या कहा?
Advertisement
trendingNow12800674

'अगर मैं उनकी जगह होता...', भारत के नए टेस्ट कप्तान गिल को लेकर अश्विन ने ये क्या कहा?

भारत के पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुभमन गिल के नए टेस्ट बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया. वह 20 जून से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

'अगर मैं उनकी जगह होता...', भारत के नए टेस्ट कप्तान गिल को लेकर अश्विन ने ये क्या कहा?

Shubman Gill: भारत के पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुभमन गिल के नए टेस्ट बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया. वह 20 जून से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा. अश्विन ने गिल को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...

गिल के कप्तान बनने पर अश्विन का बयान

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा कि गिल उम्मीदों का बोझ महसूस कर रहे होंगे. अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि गिल पहले से ही उस ध्यान और जिम्मेदारी से अभिभूत हैं जो उन्हें मिल रही है. अगर मैं उनकी जगह होता और इतने दबाव वाले काम पर होता, तो मैं एक बल्लेबाज के तौर पर बहुत अच्छी शुरुआत करना चाहता.'

बल्लेबाजी में प्रदर्शन से मिलेगा कॉन्फिडेंस 

अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. हालांकि, गिल को कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर खुद को साबित करना होगा. दिग्गज गेंदबाज ने कहा, 'बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह को लेकर कई सवाल उठेंगे, क्योंकि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर वह रन बनाते हैं, तो रन बनाने से आत्मविश्वास बढ़ेगा और इससे कप्तानी पर भी असर पड़ेगा.'

अश्विन बोले - वेरी स्पेशल प्लेयर

गिल को 'वेरी स्पेशल प्लेयर' बताते हुए अश्विन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह किसी भी सवाल से बचने के लिए बहुत अच्छी शुरुआत करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ शुभमन की तुलना में बहुत अधिक निश्चितता के साथ सीरीज में उतरेंगे. टेस्ट क्रिकेट में खेल के प्रति जागरूकता बहुत अधिक होती है जो बढ़ती और विकसित होती है. रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शुभमन की 50 रन की पारी ने उनके रवैये और बदलाव की क्षमता को दर्शाया.'

Trending news

;