IPL 2025: 'रियान पराग, सैमसन और यशस्वी अब...', 1 रन से हारने पर भड़के राजस्थान के कोच, 4 मैचों में मिली ऐसी ही हार
Advertisement
trendingNow12742875

IPL 2025: 'रियान पराग, सैमसन और यशस्वी अब...', 1 रन से हारने पर भड़के राजस्थान के कोच, 4 मैचों में मिली ऐसी ही हार

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में रविवार (4 मई) को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. करीबी मुकाबलों में हार राजस्थान की टीम के लिए इस सीजन में नई बात नहीं है. उसने पिछले कुछ मैचों को अपनी स्थिति मजबूत होने के बावजूद गंवाया है.

IPL 2025: 'रियान पराग, सैमसन और यशस्वी अब...', 1 रन से हारने पर भड़के राजस्थान के कोच, 4 मैचों में मिली ऐसी ही हार

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में रविवार (4 मई) को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. करीबी मुकाबलों में हार राजस्थान की टीम के लिए इस सीजन में नई बात नहीं है. उसने पिछले कुछ मैचों को अपनी स्थिति मजबूत होने के बावजूद गंवाया है. इससे बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर काफी निराशा दिखे हैं. पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी राजस्थान की टीम अंतिम ओवर में शुभम दुबे की शानदार बल्लेबाजी के बाद कोलकाता को हराने करीब पहुंच गई थी. टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर रन आउट कर नाइटराइडर्स को 1 रन से जीत दिला दी.

करीबी हार ने फिर तोड़ा दिल

विक्रम राठौर ने टीम के मैचों को खत्म करने के संघर्ष को स्वीकार करते हुए कहा, ''अगर मैं सही गिनती कर रहा हूं, तो यह चौथा मैच है जिसमें हम ऐसी स्थिति में पहुंचे जहां हमें जीतना चाहिए था, लेकिन हम उसे खत्म नहीं कर पाए. अब तक हमारा सीजन इसी तरह का रहा है.'' व्यक्तिगत खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद राठौर ने इस धारणा को तुरंत खारिज कर दिया कि टीम के संघर्षों में अनुभवहीनता की कोई भूमिका थी.

ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: प्लेऑफ की रेस में फंस गई 27 करोड़ी ऋषभ पंत की LSG, अब 8 टीमों के लिए ये हैं समीकरण

अब अनुभवी हैं ये खिलाड़ी

राठौर ने कहा, ''मैं ऐसा नहीं कहूंगा, मेरा मतलब है कि रियान पराग, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, उन्होंने अब इतना क्रिकेट खेला है कि उन्हें अनुभवहीन कहना सही नहीं होगा.'' इसके बजाय राठौर ने चोटों को आरआर के प्रदर्शन को प्रभावित करने वाला एक प्रमुख कारक बताया. उन्होंने कहा, "मैं यही कहूंगा कि चोटों ने मदद नहीं की. आप जानते हैं, हम संजू को मिस कर रहे हैं. हम निश्चित रूप से संदीप शर्मा को भी टीम में मिस कर रहे हैं.''

बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग तक खराब

राजस्थान के बैटिंग कोच ने आगे कहा, "ज्यादातर सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं. इसलिए वे अच्छी फॉर्म में हैं या नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन यह सामूहिक रूप से नहीं हो रहा है. इसी तरह गेंदबाजी में मुझे लगता है कि हमने व्यक्तिगत रूप से कुछ वास्तव में अच्छे स्पैल देखे हैं, लेकिन एक समूह के रूप में शायद हमने सामूहिक रूप से प्रदर्शन नहीं किया है और शायद फील्डिंग ने भी ज्यादा मदद नहीं की. तो हां, बहुत सी चीजें इस सीजन में हमारे पक्ष में नहीं गईं, ध्यान केंद्रित करने और बेहतर होने के लिए बहुत सारे क्षेत्र हैं.''

ये भी पढ़ें: कमजोर से अब दबंग बन गया ये क्रिकेटर, बुरे वक्त में ढाल बनकर खड़े रहे विराट, बीच IPL में बड़ा खुलासा

राजस्थान की नौवीं हार

राजस्थान को सीजन में नौवीं हार का सामना करना पड़ा है. टीम के 12 मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं और वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. उसे अपने बाकी बचे दो मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स का सामना करना है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में 12 मई और पंजाब के खिलाफ 16 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.

Trending news

;