RCB ने जो किया वो कभी नहीं हुआ, IPL इतिहास में पहली बार ऐसा करिश्मा करने वाली टीम बनी
Advertisement
trendingNow12778804

RCB ने जो किया वो कभी नहीं हुआ, IPL इतिहास में पहली बार ऐसा करिश्मा करने वाली टीम बनी

आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है. आरसीबी ने 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में एंट्री मारी है. आखिरी बार 2016 में आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल खेला था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त मिली थी.

RCB ने जो किया वो कभी नहीं हुआ, IPL इतिहास में पहली बार ऐसा करिश्मा करने वाली टीम बनी

RCB IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने न सिर्फ आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बनाई, बल्कि इस टीम ने इतिहास भी रच दिया. रजत पाटीदार की अगुवाई में खेल रही आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में एक ऐसा करिश्मा किया, जो आईपीएल इतिहास में कभी कोई टीम नहीं कर पाई है. 5-5 ट्रॉफी उठा चुकीं और आईपीएल की सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स भी ये कमाल नहीं कर पाई हैं.

9 साल बाद फाइनल में RCB

आरसीबी ने 9 साल बाद फाइनल का टिकट कटाया है. आरसीबी के अब तक के दमदार परफॉरमेंस को देखते हुए फैंस को उनसे ट्रॉफी की उम्मीद लगा ली है. आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी के 17 साल के सूखे को खत्म करने के लिए सिर्फ एक जीत दूर है. आरसीबी इस बार अपना चौथा फाइनल मैच खेलेगी. इससे पहले तीन बार टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना फाइनल में आकर टूट चुका है. 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में आरसीबी को हार झेलनी पड़ी थी.

ये करिश्मा करने वाली पहली टीम बनी

दरअसल, आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ में विपक्षी साइड को 15 ओवर के अंदर ऑलआउट करने वाली इतिहास की पहली टीम बन गई है. इससे पहले आईपीएल प्लेऑफ में कभी ऐसा देखने को नहीं मिला. बता दें कि आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ढेर कर आसानी से मुकाबला जीत लिया. जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल की कातिलाना गेंदबाजी के बाद फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेलकर नाबाद 56 रन बनाए. रजत पाटीदार (15*) ने विनिंग सिक्स लगाया.

गेंदों के हिसाब से प्लेऑफ में सबसे बड़ी जीत

आरसीबी ने यह मैच 60 गेंदे रहते अपने नाम कर लिया. यह गेंदों के हिसाब से आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 के आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिताबी जीत 57 गेंदें रहते हासिल कर ली थी.

फाइनल में कौन होगा सामने?

आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी जंग में आरसीबी की टक्कर क्वालीफायर-2 के विजेता से होगी, जो 1 जून को खेला जाएगा. क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 30 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच के विनर से होगा. 

Trending news

;