RCB vs SRH: 16 रन पर 7 विकेट...ताश के पत्तों की तरह ढह गई आरसीबी, सनराइजर्स ने दिया गहरा सदमा
Advertisement
trendingNow12770781

RCB vs SRH: 16 रन पर 7 विकेट...ताश के पत्तों की तरह ढह गई आरसीबी, सनराइजर्स ने दिया गहरा सदमा

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2025 के 65वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 42 रन से शिकस्त मिली.

RCB vs SRH: 16 रन पर 7 विकेट...ताश के पत्तों की तरह ढह गई आरसीबी, सनराइजर्स ने दिया गहरा सदमा

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2025 के 65वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 42 रन से शिकस्त मिली. यह सीजन में टीम की चौथी हार है और उसके टॉप-2 में रहने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी की टीम हार के साथ ही अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई.

16वें ओवर में पटरी से उतरी आरसीबी की पारी

आरसीबी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बना डाले. 232 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने भी काउंटर अटैक किया और एक समय 3 विकेट पर 173 रन बना लिए थे. 16वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम को चौथा झटका लगा. यहां से पारी पटरी से उतर गई और आरसीबी ने आखिरी 7 विकेट 16 रन के अंदर गंवा दिया. टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई.

 

 

काम नहीं आए साल्ट और कोहली के रन

आरसीबी के ओपनर्स बल्लेबाजों ने 7 ओवर में ही 80 रन की साझेदारी कर दी. विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने तूफानी बैटिंग की. साल्ट ने 32 गेंद पर 62 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. फिलिप ने 193.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कोहली 25 गेंद पर 43 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में खिले चेहरे लेकिन अब टूट जाएगा दिल, 3 खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से होंगे OUT! गंभीर-अगरकर के हाथ में किस्मत

मयंक, पाटीदार और जितेश फेल

चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल 10 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे नियमित कप्तान रजत पाटीदार 16  बॉल में 18 रन ही बना पाए. इस मैच में पाटीदार की जगह कप्तानी करने वाले जितेश शर्मा 15 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए.  रोमारियो शेफर्ड खाता नहीं खोल पाए. क्रुणाल पांड्या 8 और टिम डेविड 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल 3-3 रन ही बना पाए. सनराइजर्स के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए. इशान मलिंग ने 2 विकेट झटके. जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 सफलता मिली.

 

fallback

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले 'बिहारी बाबू' का धमाल...RCB के गेंदबाजों को कूटा, लखनऊ में मचाई तबाही

ईशान किशन ने मचाया धमाल

इससे पहले सनराइजर्स ने ईशान किशन की तूफानी पारी की बदौलत 231/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ईशान 48 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद पर 34 और अनिकेत वर्मा ने 9 गेंद पर 26 रन बनाए. हेनरिच क्लासेन 13 गेंद पर 24 और ट्रैविस हेड 10 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अभिनव मनोहर 12 और नीतीश रेड्डी 4 रन ही बना पाए. पैट कमिंस 6 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

Trending news

;