Team India: रोहित शर्मा तो रिटायर हो गए, कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? रेस में ये 3 धाकड़ प्लेयर्स
Advertisement
trendingNow12747448

Team India: रोहित शर्मा तो रिटायर हो गए, कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? रेस में ये 3 धाकड़ प्लेयर्स

Rohit Sharma Test Retirement: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया. रोहित ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. अब बड़ा सवाल यह है कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा? हम उन तीन नामों को लेकर आए हैं, जो इस रेस में हैं और प्रबल दावेदार भी हैं.

Team India: रोहित शर्मा तो रिटायर हो गए, कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? रेस में ये 3 धाकड़ प्लेयर्स

Rohit Sharma Test Retirement: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया. रोहित ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सेलेक्टर्स उन्हें टेस्ट कप्तान के पद से हटाने के पक्ष में हैं. इस बीच ही रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान अब कौन संभालेगा? ऐसे में हम उन तीन नामों को लेकर आए हैं, जो इस रेस में हैं और प्रबल दावेदार भी हैं.

रोहित ने लिया टेस्ट से संन्यास

20 जून से शुरू होने वाली भारत और इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. 38 साल के रोहित अपने करियर के दूसरे हिस्से में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज बने, जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत की कप्तानी की. हालांकि, मौजूदा WTC सीजन में वह टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब नहीं हुए. रोहित तो रिटायर हो गए, अब टीम की कमान अब कौन संभालेगा? आइए इसके तीन दावेदार जानते हैं.

जसप्रीत बुमराह 

रोहित शर्मा के बाद अगर कोई भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने का प्रबल दावेदार है तो वो नाम जसप्रीत बुमराह का है. बुमराह यह जिम्मेदारी पहले भी निभा चुके हैं. हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड सीरीज के लिए नेतृत्व की भूमिका दिए जाने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि टीम मैनेजमेंट एक नए चेहरे को तैयार करना चाह रहा है. बुमराह ने पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी और बाद में पर्थ और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में टीम का नेतृत्व भी किया.

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद से ही कप्तानी का अच्छा अनुभव हासिल कर लिया है. वह पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे के दौरान पांच टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं, जहां भारत ने 4-1 से सीरीज जीती थी. 2019 में 25 साल के इस बल्लेबाज ने अरुणाचल और हैदराबाद के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब का नेतृत्व किया. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (MI) में लौटने के बाद उन्हें गुजरात टाइटन्स (GT) का कप्तान नियुक्त किया गया. टॉप लेवल पर पहले से ही कप्तानी कर चुके गिल निस्संदेह उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत भविष्य के लिए तैयार करना चाह रहा है. ऐसे में अब रोहित के संन्यास लेने के बाद सेलेक्टर्स गिल को लंबे समय के लिए इस पद पर नियुक्त कर सकते हैं.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भी टेस्ट टीम की कमान संभालने के प्रबल दावेदार हैं. पंत ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और पिछले आठ साल से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान पांच टी20 मैचों में भारत की कप्तानी भी की. अपने इंटरनेशनल अनुभव के अलावा पंत ने 54 आईपीएल मैचों में भी टीमों का नेतृत्व किया है. 43 दिल्ली कैपिटल्स के लिए और 11 लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए. कप्तानी का यह अनुभव उन्हें भारत के भावी कप्तान के रूप में एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है. पिछले साल पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टिप्पणी की थी कि पंत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के उपयुक्त उत्तराधिकारी होंगे.

Trending news

;