IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर जीत से खिल उठा कप्तान रोहित का चेहरा, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट
Advertisement
trendingNow12667030

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर जीत से खिल उठा कप्तान रोहित का चेहरा, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में रौंदने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चेहरे पर खुशी साफ दिखी. उन्होंने मैच के बाद दिए बयान में कई खिलाड़ियों की खुलकर तारीफ की. वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने वाली भिड़ंत को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर जीत से खिल उठा कप्तान रोहित का चेहरा, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

Rohit Sharma Statement: न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में 44 रन से रौंदने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चेहरे पर खुशी साफ दिखी. उन्होंने मैच के बाद दिए बयान में कई खिलाड़ियों की खुलकर तारीफ की. वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने वाली भिड़ंत को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी. भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला तय होने पर कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है और हमें इस मैच में अच्छा करने के लिए अपनी चीजें सही करनी होगी.

सेमीफाइनल पर क्या बोले रोहित?

भारत ने ग्रुप चरण के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल में भारत के सामने ग्रुप बी की दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को हराया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड पर प्रभावशाली जीत के बाद पुरस्कार समारोह में प्रसारकों से कहा, 'आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा खेलने का इतिहास रहा है. हमें उस दिन अपने नियंत्रण वाली चीजें सही करनी होंगी. हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि उस दिन हमें क्या करना है.' उन्होंने कहा, 'इस तरह के कम मैचों वाले टूर्नामेंट में लय बनाये रखना महत्वपूर्ण है. हमारी कोशिश हर मैच जीतने की होती है. गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना महत्वपूर्ण है.'

जीत की यूं जाहिर की खुशी

रोहित ने कहा कि टीम के लिए न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपने अभियान को शानदार तरीके से समाप्त करना जरूरी था. भारत ने श्रेयस अय्यर के 79 रन की पारी से 9 विकेट पर 249 रन बनाने के न्यूजीलैंड को 205 रन पर आउट कर दिया. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये.  उन्होंने कहा, 'हमारे लिए शीर्ष पर पहुंचना बहुत महत्वपूर्ण था. न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.' रोहित ने भारत की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के साथ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल (42) के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी को दिया. 

इन खिलाड़ियों की तारीफ की

उन्होंने कहा, 'पहले पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद अक्षर-श्रेयस की साझेदारी अहम रही. उन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हमें इस स्कोर का बचाव करने का आत्मविश्वास था.' उन्होंने कहा, 'वरुण के पास कुछ अलग है. हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं. हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा. यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा.' 

Trending news

;