युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और टैलेंटेड भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट सेटअप का हिस्सा बनाया गया है. ये दोनों इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
Trending Photos
IND vs ENG Test Series 2025: काफी इंतजार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 मई को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही रवाना होगी. इस टीम में कई खिलाड़ियों ने वापसी की तो 2 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिन्हें पहली बार टेस्ट सेटअप का हिस्सा बनाया गया है. इन दोनों युवाओं ने पिछले कुछ समय में अपने दमदार प्रदर्शन और टैलेंट से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया, जिसका ईनाम उन्हें टेस्ट टीम में पहली बार शामिल कर मिला इन दोनों यंगस्टर्स में वे इंग्लैंड की बखिया उधेड़ने का दम खम है. हालांकि, देखना यह दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं. आइए कौन हैं ये दो युवा विस्तार से इनके बारे में जानते हैं...
इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
दरअसल, साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. यह उनके शानदार घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन और हालिया आईपीएल 2025 में प्रभावशाली प्रदर्शन का इनाम है. 23 साल के साई सुदर्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बनाए हैं. उनकी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी प्रभावशाली औसत है. वहीं, 26 साल के अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो अपनी स्विंग और यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टी20 और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की स्विंग परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी हो सकता है.
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह ने मौजूदा आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज सुदर्शन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने 13 मुकाबलों में अब तक एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 638 रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन ने गुजरात को प्लेऑफ में जगह बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. बात करें अर्शदीप सिंह की तो पंजाब किंग्स को टॉप-4 में पहुंचाने में उन्होंने अहम रोल निभाया. वह पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक 16 विकेट चटका चुके हैं.
साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर
साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर प्रभावशाली रहा है. तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साई सुदर्शन ने अब तक कुल 29 फर्स्ट क्लास टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 39.93 के औसत से कुल 1957 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका फर्स्ट क्लास करियर में बेस्ट स्कोर 213 रन है. साई सुदर्शन ने काउंटी चैंपियनशिप में सरे क्रिकेट के लिए भी डेब्यू किया है, जो टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी को दर्शाता है. उनके इस शानदार फर्स्ट क्लास प्रदर्शन के कारण ही उन्हें अब भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है.
अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास करियर
अर्शदीप सिंह के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 66 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/40 है. अर्शदीप का फर्स्ट क्लास गेंदबाजी औसत 30.37 और इकोनॉमी 3.20 है. उन्होंने 31 पारियों में 250 रन भी बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 36 रन है. अर्शदीप ने 2019 में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाने को बेताब होंगे.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.