थम नहीं रहा इस यंगस्टर का तूफान, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ बना नंबर-1, उम्र सिर्फ 23
Advertisement
trendingNow12740121

थम नहीं रहा इस यंगस्टर का तूफान, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ बना नंबर-1, उम्र सिर्फ 23

23 साल के एक विस्फोटक बल्लेबाज का आईपीएल 2025 में तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. रनों का अंबार लगा रहे इस यंगस्टर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 48 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.

थम नहीं रहा इस यंगस्टर का तूफान, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ बना नंबर-1, उम्र सिर्फ 23

Sai Sudharsan breaks Sachin Tendulkar Record: आईपीएल 2025 में एक यंगस्टर का बल्ला रनों का ढेर लगा रहा है. 23 साल के इस आक्रामक बल्लेबाज के आगे तमाम इंटरनेशनल गेंदबाज अब तक फुस्स साबित हुए हैं. आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में इस युवा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया. यह बल्लेबाज और कोई नहीं, बल्कि गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मुकाबला खेला गया, जिसमें सुदर्शन ने 48 रनों की तूफानी पारी खेली.

ऑरेंज कैप पर जमाया कब्जा

साई सुदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में 48 रन की पारी के साथ ही ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लिया. उन्होंने सूर्यकुमार यादव से कैप छीनी, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पहनी थी. सुदर्शन सीजन की शुरुआत से ही शानदार लय में दिखे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 23 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके जड़े. इस पारी के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया.

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के इस युवा ओपनर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में टी20 फॉर्मेट में 2000 रन पूरे कर लिए. अपनी पारी के दौरान 32 रन पार करते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की और इसके साथ ही वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. ओवरऑल इस मामले में वह दूसरे बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 54 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 59 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर भारत के सबसे तेज बल्लेबाज बने हुए थे.

T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारियों के हिसाब से)

53 - शॉन मार्श
54 - साई सुदर्शन*
58 - ब्रैड हॉज / मार्कस ट्रेस्कोथिक / मुहम्मद वसीम
59 - सचिन तेंदुलकर / डार्सी शॉर्ट

सीजन में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 500 रन की पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. सुदर्शन ने 10 मैचों में 504 रन बनाए लिए हैं. 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए इस युवा बल्लेबाज ने 5 अर्धशतक जमाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा है. सुदर्शन ने कई मैचों में गुजरात को शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन ओपनिंग शुरुआत दिलाई है.

शमी के ओवर में लगाए 5 चौके

पारी का तीसरा ओवर लेकर आए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर सुदर्शन ने जबरदस्त प्रहार करते हुए 20 रन बटोरे. सुदर्शन ने चौके के साथ ओवर की शुरुआत की और ऐसे ही अंत भी किया. दूसरी गेंद को छोड़ दें तो सुदर्शन ने ओवर ही बाकी 5 गेंदों पर चौके ठोके.

Trending news

;