'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन...', पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भड़के शिखर धवन, बुरी तरह किया रोस्ट
Advertisement
trendingNow12752784

'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन...', पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भड़के शिखर धवन, बुरी तरह किया रोस्ट

भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के साथ सीजफायर पर सहमति बनने के बावजूद कुछ ही घंटे में इस समझौते का उल्लंघन कर दिया.

'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन...', पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भड़के शिखर धवन, बुरी तरह किया रोस्ट

भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के साथ सीजफायर पर सहमति बनने के बावजूद कुछ ही घंटे में इस समझौते का उल्लंघन कर दिया. भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LOC) पर कई विस्फोटों की सूचना मिली, जिसमें पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के संवेदनशील क्षेत्रों को निशाना बनाया. शिखर धवन ने इस घटना के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भड़के शिखर धवन

शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी को बेबाकी से व्यक्त किया है. शिखर धवन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया.' शिखर धवन ने पाकिस्तान को एक बार फिर अपना 'असली रंग' दिखाने के लिए लताड़ा. शिखर धवन अकेले नहीं थे. वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल और राहुल तेवतिया ने भी पाकिस्तान की दोगली हरकतों की आलोचना की. वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते से की.

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

वीरेंद्र सहवाग ने 'एक्स' लिखा, 'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.' बता दें कि पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के साथ सीजफायर पर सहमति बनने के बावजूद कुछ ही घंटे में इस समझौते का उल्लंघन कर दिया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने तत्काल प्रभाव से सभी शत्रुताएं - चाहे भूमि, वायु या समुद्र से - समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की है.

क्या था पूरा मामला?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी संघर्ष विराम की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर एक समझौता किया है. भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार एक दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है और यह ऐसा करना जारी रखेगा.' हालांकि, एक चौंकाने वाले बदलाव में, शाम को श्रीनगर में विस्फोट हुए, जिसके कारण पूरे जम्मू और कश्मीर में रेड अलर्ट और व्यापक ब्लैकआउट हो गया. इसके साथ ही, भारतीय वायु रक्षा बलों ने राजस्थान के पोखरण और कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तानी ड्रोन को रोका और मार गिराया, जिससे तनाव और बढ़ गया.

About the Author
author img
तरुण वर्मा

तरुण वर्मा मौजूदा समय में Zee News Hindi Digital की पिच पर खबरों के चौके-छक्के लगा रहे हैं. तरुण वर्मा किसी भी मैच का बारीकी से विश्‍लेषण करने में माहिर हैं. त...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;