टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस मुकाबले के लिए एक मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है.
Trending Photos
Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस मुकाबले के लिए एक मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है. 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में खेलेंगी. शुभमन गिल इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए कमर कस रहे हैं, क्योंकि वह अपना दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस मुकाबले के लिए खुद को पूरी तरह रेडी कर लिया है.
गिल का मास्टर प्लान रेडी
अहमदाबाद में आईसीसी 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में गिल बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे और 4 रन पर सस्ते में आउट हो गए, जिसमें भारत 6 विकेट से हार गया और तीसरा टूर्नामेंट खिताब जीतने से चूक गया. हालांकि, गिल इस दिल टूटने से आगे बढ़ चुके हैं और अब अधिक परिपक्व हैं. वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज उप-कप्तान मानसिक रूप से दबाव को बेहतर ढंग से संभालने और क्रीज पर अधिक समय बिताने के लिए तैयार हैं.
न्यूजीलैंड को पस्त करने की है तैयारी
न्यूजीलैंड के साथ भारत के निर्णायक मैच से पहले आईसीसी ने गिल के हवाले से कहा, 'जाहिर है कि उस मैच में कुछ घबराहट थी.' गिल ने कहा, 'बहुत सी चीजें सीखीं. वह मेरा पहला आईसीसी फाइनल था... मैं बहुत उत्साहित था (ऐसा लगा) कि मैं उस मैच में हावी होने के लिए समय खो रहा था. मुझे लगता है कि बड़े आईसीसी नॉकआउट मैचों में, आप जितना सोचते हैं, उससे थोड़ा ज्यादा समय खुद को दे सकते हैं.'
इतिहास रचने पर भारत की नजर
25 साल के इस बल्लेबाज ने इसे भारत के लिए 'अच्छी गति' करार दिया, क्योंकि मैन इन ब्लू दो साल से भी कम समय में अपना लगातार चौथा आईसीसी फाइनल खेलेगा. भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी), 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में शिखर मुकाबले खेले. रविवार का फाइनल रोहित की कप्तानी में लिस्ट में चौथा होगा. अगर यह आगामी फाइनल में भारत विजेता बना, तो टीम इंडिया का यह तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब होगा. भारत इसके साथ ही तीन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी.
रोमांचक होगा मुकाबला - गिल
गिल ने कहा, 'हम 2023 में (विश्व कप फाइनल) हार गए और फिर टी20 विश्व कप (2024 में) में जीते. इसलिए मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में हमारे पास अच्छी गति है. यह हमारे लिए वाकई रोमांचक मैच होगा और निश्चित रूप से, अगर हम इसे जीतने में सफल रहे, तो मुझे लगता है कि यह इस साल इस फॉर्मेट का अंत करने का एक शानदार तरीका होगा.'
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है और सामान्य तौर पर, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट या किसी भी आईसीसी इवेंट में, हमारे पास बहुत सारी जिम्मेदारी होती है, हमारे फैंस का बहुत दबाव होता है और पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट जो हमने खेले हैं, हम फाइनल में पहुंचे हैं.'