WTC Final: सचिन का महारिकॉर्ड चकनाचूर... कहीं कोहली से न छिन जाए ताज, संन्यास के बाद रेस से बाहर
Advertisement
trendingNow12796810

WTC Final: सचिन का महारिकॉर्ड चकनाचूर... कहीं कोहली से न छिन जाए ताज, संन्यास के बाद रेस से बाहर

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल मुकाबला चौंकाने वाला साबित हो रहा है. पहले ही दिन महामुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड स्मिथ ने एक झटके में तोड़ दिया और अब अगला टारगेट विराट कोहली हैं जिनसे नंबर-1 का ताज छिन सकता है. 

 

Virat Kohli and Steve Smith
Virat Kohli and Steve Smith

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल मुकाबला चौंकाने वाला साबित हो रहा है. पहले ही दिन महामुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड उस खिलाड़ी ने तोड़ा जो अक्सर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक साबित होता नजर आया है. अब ये खिलाड़ी नॉकआउट का किंग बनने के लिए तैयार है. ये कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने फाइनल में फिफ्टी ठोक सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 

बन गए ऑस्ट्रेलिया की रीढ़

साउथ अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की हालत शुरू से ही पतली नजर आई. लेकिन फिर बैटिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ जो अफ्रीका की कातिलाना गेंदबाजी के सामने ढाल बनकर अड़ गए. उन्होंने 112 गेंद में 66 रन की पारी खेली और नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. 

सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त

आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में सचिन तेंदुलकर ने 14 पारियों में 6 अर्धशतक ठोके थे. लेकिन अब स्मिथ ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्मिथ ने महज 13 पारियों में ही 7 फिफ्टी जमा दी हैं. नंबर-1 पर विराट कोहली हैं जिन्होंने आईसीसी के नॉकआउट्स की 24 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक जमाए. अब स्मिथ 4 और नॉकआउट्स में फिफ्टी ठोक देते हैं तो कोहली को पछाड़ देंगे. 

ये भी पढे़ं.. WTC Final: 150 की रफ्तार और पंजे की मार... रबाडा का 'रिकॉर्ड ब्रेकर' अवतार, फाइनल में रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 212 रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए. ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जैसे बड़े नाम फुस्स साबित हुए. वेबस्टर की 72 और स्मिथ की 66 रन की पारियों के दम पर कंगारू टीम 212 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि मार्को यान्सन ने 3 विकेट झटके. गेंदबाजी के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया ने भी जबरदस्त शुरुआत की है. स्टार्क ने शुरू में ही 2, कमिंस ने 1 और हेजलवुड ने एक अफ्रीकी बैटर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. 

Trending news

;