WTC Final: लॉर्ड्स के 'लॉर्ड' बने स्टीव स्मिथ... 100 सालों में भी नहीं टूटेगा ये महारिकॉर्ड! क्रिकेट के 'डॉन' भी इस अजूबे से मीलों दूर
Advertisement
trendingNow12796628

WTC Final: लॉर्ड्स के 'लॉर्ड' बने स्टीव स्मिथ... 100 सालों में भी नहीं टूटेगा ये महारिकॉर्ड! क्रिकेट के 'डॉन' भी इस अजूबे से मीलों दूर

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रोमांच चरम पर है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग पहले ही दिन रोमांच का रुख कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान में फाइनल में पहले ही दिन इतिहास रच दिया है. उन्होंने 99 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया. 

 

Steve Smith
Steve Smith

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रोमांच चरम पर है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग पहले ही दिन रोमांच का रुख कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान में फाइनल में पहले ही दिन इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा है जिसे पिछले 99 सालों से कोई छू भी नहीं पाया है और अगले 100 सालों तक भी कायम रह सकता है. स्मिथ ने विवियन रिचर्ड्स और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को पलटकर देखें तो स्टीव स्मिथ बड़े मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के संकटमोचक साबित होते आए हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें खिताबी जंग लड़ रही हैं जहां स्मिथ की तूती बोलती है. फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. कंगारू टीम की शुरुआत फीकी थी क्योंकि टीम ने 100 के स्कोर से पहले ही अपने 4 टॉप बल्लेबाजों को खो दिया था. फिर स्टीव स्मिथ ने मैदान पर आकर खूंटा गाड़ा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. 

स्मिथ ने रचा इतिहास

स्मिथ ने पहली पारी में 112 गेंद में 66 रन की बहुमूल्य पारी खेली और टीम को पटरी पर लौटाया. इस अर्धशतक के लगते ही स्मिथ के नाम महारिकॉर्ड दर्ज हो गया है. लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में स्मिथ पहले विदेशी बल्लेबाज साबित हुए. उन्होंने अपनी टीम के दिग्गज वॉरेन बार्डस्ले को पछाड़ा है जो इस मामले में पिछले 99 साल से पहले नंबर पर काबिज थे. 

लॉर्ड्स के किंग बने स्मिथ

वॉरेन बार्डस्ले ने 1909 से 1926 के बीच लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 575 रन ठोके थे. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए थे. स्मिथ इस अर्धशतक के बाद 591 के आंकड़ों तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने यहां अभी तक 2 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया है. यदि अगली पारी में भी स्मिथ कम से कम फिफ्टी ठोकते हैं तो इस मैदान पर 600 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं और 100 साल तक भी उनके रिकॉर्ड को छूना किसी भी बल्लेबाज के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा होगा.

ये भी पढे़ं... बुमराह से भी खतरनाक निकला ये गेंदबाज... चंद घंटों में तोड़ दिया महारिकॉर्ड, WTC Final में थरथरा रही ऑस्ट्रेलिया

ब्रैडमैन भी पीछे

क्रिकेट के डॉन कहे जाने वाले डॉन ब्रैडमैन के लिए भी यह रिकॉर्ड सपने से कम नहीं होगा. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यदाा औसत का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के पास ही है, लेकिन स्मिथ जैसा कारनामा कभी नहीं कर पाए. ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स में 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 551 रन बनाए थे. वहीं, गैरी सोबर्स भी स्मिथ से पिछड़ चुके हैं जिन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 571 रन बनाने का कारनामा किया था.

Trending news

;