WTC Final जीतते ही तेम्बा बावुमा ने फोड़ा 'बम', ऑस्ट्रेलिया पर लगाए सनसनीखेज आरोप
Advertisement
trendingNow12801393

WTC Final जीतते ही तेम्बा बावुमा ने फोड़ा 'बम', ऑस्ट्रेलिया पर लगाए सनसनीखेज आरोप

WTC Final 2025 South Africa vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें 'चोक' जैसे शब्द सुनाई दे रहे थे. ऑस्ट्रेलिया पर उनके द्वारा लगाए गए इस आरोप ने वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी है.

WTC Final जीतते ही तेम्बा बावुमा ने फोड़ा 'बम', ऑस्ट्रेलिया पर लगाए सनसनीखेज आरोप

WTC Final 2025 South Africa vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें 'चोक' जैसे शब्द सुनाई दे रहे थे. ऑस्ट्रेलिया पर उनके द्वारा लगाए गए इस आरोप ने वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी है. साउथ अफ्रीकी टीम 1998 के बाद से कई बार आईसीसी इवेंट में बड़े मौकों पर फेल होती रही थी. इस कारण टीम को 'चोकर्स' भी कहा जाने लगा था. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उसने इस कलंक को धो दिया है.

विवादों में रही है कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को स्लेज करने के बार-बार के कृत्यों के कारण कई विवादों का हिस्सा रही है. उनके खिलाड़ियों ने कई बार सारी हदें पार कर दी हैं. हालांकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम को काफी अलग बताया गया था, लेकिन इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू खिलाड़ियों ने सीमा लांघ दी.

बावुमा का सनसनीखेज खुलासा

WTC फाइनल के चौथे दिन लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के करीब आते देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तेम्बा बावुमा और उनके साथियों का ध्यान भंग करने के लिए विवादित शब्द 'चोक' का इस्तेमाल किया. मैच के बाद बावुमा ने कहा कि बल्लेबाजी करते समय उन्हें बीच में 'चोक' जैसे शब्द सुनाई दे रहे थे.

ये भी पढ़ें: ब्रिगेडियर बावुमा...ऑस्ट्रेलिया को पीटकर 'गदा' से बंदूक चलाने लगे साउथ अफ्रीकी कप्तान, आग की तरह फैला Video

बावुमा ने जीत के बाद क्या कहा?

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर बावुमा ने कहा, ''जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को वह भयानक शब्द: 'चोक' का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहा था. हम बहुत विश्वास और बहुत सारे संदेह के साथ आए थे. हम फाइनल में पहुंचे और जिस रास्ते से हम आए, उस पर लोग संदेह कर रहे थे. यह जीत उस बात को खत्म करती है. हमारे लिए एक राष्ट्र के रूप में, भले ही हम विभाजित हैं, यह एकजुट होने का एक अवसर है.''

ये भी पढ़ें: 15 साल बाद घुटनों पर आई कंगारू टीम...कब-कब फाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया? तेम्बा बावुमा की टीम ने दिया गहरा जख्म

बावुमा ने दिया खास संदेश

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, "एक देश के रूप में यह हमारे लिए किसी चीज में खुशी मनाने, अपनी समस्याओं को भूलने और वास्तव में एक साथ आने का मौका है. मुझे उम्मीद है कि यह हमारे देश को प्रेरित करेगा और प्रेरित करता रहेगा. खिलाड़ियों के इस समूह पर बहुत सारे लोग संदेह कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से हमने खेला उसने सबकुछ मिटा दिया होगा.''

Trending news

;