आईपीएल 2025 में 18 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबकी नजरें रहेंगी, जहां आईपीएल सनसनी बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर तूफानी बैटिंग करने उतरेंगे. इससे पहले प्रैक्टिस के दौरान उनका एक पुल शॉट ने सुर्खियों में आ गया, जो उन्होंने टीम मेट जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लगाया.
Trending Photos
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 18 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबकी नजरें रहेंगी, जहां आईपीएल सनसनी बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर तूफानी बैटिंग करने उतरेंगे. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के इस युवा स्टार ने प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा पुल शॉट लगाया जो सुर्खियों में आ गया. वैभव ने टीम मेट जोफ्रा आर्चर की गेंद पर यह जबरदस्त शॉट लगाया. इसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट भी किया है.
वैभव ने खेला जबरदस्त पुल शॉट
टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम को अभी दो लीग स्टेज मुकाबले खेलने हैं. 18 मई को उनकी टक्कर पंजाब किंग्स से है. इस मुकाबले से पहले राजस्थान के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी जमकर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान ही वैभव ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक ऐसा पुल शॉट खेला, जिसने खुद इंग्लैंड के स्टार पेसर को अचंभित कर दिया.
फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो
जोफ्रा आर्चर अपनी गति और सटीकता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. प्रैक्टिस के दौरान जब आर्चर ने वैभव को शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी, तो 14 साल के इस स्टार ने बेखौफ अंदाज में जबरदस्त पुल शॉट लगा दिया. शॉट के दौरान उनका फुर्तीला फुटवर्क और परफेक्ट टाइमिंग दिखाई दिया. शॉट कितना बेहतरीन था, ये आर्चर के रिएक्शन बता दिया. दिग्गज बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले आर्चर वैभव के इस पुल शॉट से प्रभावित होकर अपनी मुस्कान को दबा नहीं सके. इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 14, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने किया यादगार IPL डेब्यू
14 साल के इस लड़के ने मौजूदा सीजन में ही यादगार आईपीएल डेब्यू किया, जब इस लीग में अपनी पहली ही गेंद का सामना करते हुए छक्का ठोक दिया. LSG के खिलाफ डेब्यू मैच में अपने कुछ शॉट्स से ही वह सुर्खियों में आ गए. हालांकि, वह यहीं नहीं रुके, बल्कि अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि वह टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले भी सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जी युसूफ पठान के नाम था.