Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर बजेगा विराट का डंका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12664593

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर बजेगा विराट का डंका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से मात्र कुछ रन दूर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में वह अर्धशतक लगाने में कामयाब हो गए तो एक मामले में दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर बजेगा विराट का डंका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से मात्र कुछ रन दूर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में वह अर्धशतक लगाने में कामयाब हो गए तो वह इतिहास रच देंगे और इस टूर्नामेंट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बता दें भारतीय टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. उसका सामना 2 मार्च को अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से है. कीवी टीम भी टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा. कोहली इससे पहले रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पड़ोसियों के खिलाफ अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई. फैंस इस फैक्ट को जानकार हैरान हो सकते हैं कि उनका यह चैंपियंस ट्रॉफी में पहली सेंचुरी है. अब कोहली 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी फॉर्म को जारी रखना रखने की कोशिश में होंगे. अगर कोहली एक और अच्छी पारी खेलते हैं, तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे विराट

दरअसल, कोहली अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 6 बार 50+ स्कोर बनाने में कायम हुए हैं. अगर वह न्यूजीलैंड खिलाफ अर्धशतक ठोकने में सफल रहे तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में 7 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक कोई भी 6 बार से ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी में 50+ स्कोर करने में कामयाब नहीं हुआ है.

विराट कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में 5 फिफ्टी और एक हंड्रेड बना चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक पूरा करते ही शिखर धवन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ के चैंपियंस ट्रॉफी सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

शिखर धवन - 6 (3 शतक, 3 अर्धशतक)
सौरव गांगुली - 6 (3 शतक, 3 अर्धशतक)
राहुल द्रविड़ - 6 (0 शतक, 3 अर्धशतक)
विराट कोहली- 6 6 (1 शतक, 5 अर्धशतक)
जो रूट - 5 (2 शतक, 3 अर्धशतक)

Trending news

;