DC vs RCB Head to Head Record: आईपीएल 2025का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. विराट कोहली अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेंगे. उन्होंने इसी मैदान पर क्रिकेट सीखा है और यहीं खेलकर बड़े हुए हैं.
Trending Photos
DC vs RCB Head to Head Record: आईपीएल 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. विराट कोहली अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेंगे. उन्होंने इसी मैदान पर क्रिकेट सीखा है और यहीं खेलकर बड़े हुए हैं. अब वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी मैदान पर रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार हैं. प्लेऑफ नजदीक होने के कारण दोनों ही टीमें इस महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी.
पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंचने की लड़ाई
इस सीजन में दिल्ली ने धमाकेदार खेल दिखाया है. आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ टीम अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके खाते में 12 अंक हैं और टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी दिल्ली कैपिटल्स से ठीक पीछे है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ तालिका में तीसरा स्थान कब्जाया है. प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति में होने के कारण दोनों ही टीमें आज के मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.
केएल राहुल दिखाएंगे जलवा
केएल राहुल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 10वें स्थान पर हैं. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 323 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल का उच्चतम स्कोर नाबाद 93 रन रहा है. उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाबाद 93 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. वह एक बार फिर से आरसीबी के खिलाफ जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: KKR Playoffs Chances: बारिश ने कोलकाता को दिया झटका, अब प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी शाहरुख खान की टीम? ये हैं समीकरण
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली और आरसीबी की टीमें आईपीएल में अब तक 35 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. इनमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 19 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. यह आंकड़ा दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: IPL पर बोझ बना ये 'फ्रॉड' खिलाड़ी! 4 करोड़ के बिग शो का फ्लॉप शो, प्रीति जिंटा को फिर से लगा दिया चूना
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुरना विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रासिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एंगिडी, अभिनन्दन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल.