इंग्लैंड दौरे के लिए दिग्गज ने चुनी ऐसी भारतीय टीम, मेलबर्न में शतक ठोकने वाले धाकड़ बल्लेबाज को किया बाहर
Advertisement
trendingNow12768893

इंग्लैंड दौरे के लिए दिग्गज ने चुनी ऐसी भारतीय टीम, मेलबर्न में शतक ठोकने वाले धाकड़ बल्लेबाज को किया बाहर

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. उससे पहले क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को चुनने लगे हैं. दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है.

इंग्लैंड दौरे के लिए दिग्गज ने चुनी ऐसी भारतीय टीम, मेलबर्न में शतक ठोकने वाले धाकड़ बल्लेबाज को किया बाहर

Indian tour of England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. उससे पहले क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को चुनने लगे हैं. दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है. भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने दौरे के लिए अपनी टीम चुनी है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है और कुछ युवा क्रिकेटरों को टीम से बाहर रखा है.

नई टीम बनाने पर नजर

वसीम जाफर ने अपनी पसंदीदा 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इजिसमें उन्होंने साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर रखा है.  इंग्लैंड सीरीज भारत के लिए एक नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत होगी. रोहित-कोहली की अनुपस्थिति में चयनकर्ताओं के सामने टीम का पुनर्निर्माण करने और एक नए टेस्ट कप्तान का नाम तय करने का मुश्किल काम है. 

गिल नहीं, बुमराह को बनाया कप्तान

जाफर ने जसप्रीत बुमराह को नया टेस्ट कप्तान चुना है. उन्होंने शुभमन गिल को उपकप्तान चुना है. हालांकि, मीडिया रिपोर्टों में गिल का नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे है, लेकिन जाफर विदेशी परिस्थितियों में भारत का नेतृत्व करने के बुमराह के अनुभव को तरजीह देते दिख रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी नहीं चुना है. उन्हें देश के सबसे तकनीकी रूप से प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. गुजरात टाइटंस और घरेलू सर्किट में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद जाफर ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के साथ बैकअप ओपनर के रूप में इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को चुना है.

ये भी पढ़ें: खतरे में विराट का रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे केएल राहुल? इंग्लैंड में करना होगा ये काम

नीतीश को बाहर करके चौंकाया

जाफर ने नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर करके सबको हैरान कर दिया. युवा ऑलराउंडर ने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में प्रभावित किया था. उन्होंने मेलबर्न में यादगार शतक भी लगाया था. सुदर्शन और नीतीश रेड्डी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए भारत ए टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को टक्कर दे रहा ये स्टार खिलाड़ी, कप्तानी की रेस में सरप्राइज एंट्री! हो गया बड़ा खुलासा

करुण नायर और श्रेयस अय्यर टीम में

जाफर ने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए श्रेयस अय्यर और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को भी चुना है. स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी है. तेज गेंदबाजों में जाफर ने बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,  अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को चुना है.

इंग्लैंड सीरीज के लिए वसीम जाफर का स्क्वॉड

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप-कप्तान), करुण नायर/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा/आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर.

Trending news

;