AUS vs SA: चीते जैसी फुर्ती... चंद सेकंड्स में किया 'शिकार', टीम इंडिया को सताने वाले बल्लेबाज की जीभ आ गई बाहर
Advertisement
trendingNow12796946

AUS vs SA: चीते जैसी फुर्ती... चंद सेकंड्स में किया 'शिकार', टीम इंडिया को सताने वाले बल्लेबाज की जीभ आ गई बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी इस अल्टीमेट टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जब ट्रेविस हेड सस्ते में पवेलियन लौटे तो भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. यह वही बल्लेबाज है, जिसने टीम इंडिया और भारतीय फैंस को कई जख्म दिए हैं.

AUS vs SA: चीते जैसी फुर्ती... चंद सेकंड्स में किया 'शिकार', टीम इंडिया को सताने वाले बल्लेबाज की जीभ आ गई बाहर

टीम इंडिया और भारतीय फैंस को कई जख्म देने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन सस्ते में पवेलियन लौटे तो भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्हें आउट करने के लिए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने एक हाथ से विकेट के पीछे बेहतरीन कैच लपका, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस शानदार कैच को देखकर हेड के होश उड़ गए और उन्होंने जीभ बाहर निकालकर एक अजीब सा रिएक्शन दिया.

ये कैच नहीं करिश्मा है!

यह घटना मैच के पहले दिन हुई, जब ऑस्ट्रेलिया की पारी चल रही थी. मार्को यानसेन ने एक गेंद लेग साइड की ओर एंगल से फेंकी, जिसे ट्रेविस हेड ने फ्लिक करने की कोशिश की. हालांकि, गेंद उनके बल्ले का महीन सा किनारा लेकर तेजी से विकेटकीपर की ओर गई. वेरेने ने बिना किसी देरी के अपनी दाहिनी ओर शानदार डाइव लगाई और एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया यह कैच इतनी फुर्ती और से पकड़ा गया कि खुद ट्रेविस हेड भी हैरान रह गए. उनकी 13 गेंदों पर 11 रनों की पारी का अंत हुआ. वेरेने की इस 'चीते जैसी फुर्ती' ने साउथ अफ्रीका को एक महत्वपूर्ण विकेट दिलाया.

भारत को सताने वाले बल्लेबाज के उड़े होश

बता दें कि ट्रेविस हेड कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुए हैं. इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया से कई ICC खिताब छीने हैं. 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ये ही वो बल्लेबाज था, जिसने 163 रन की पारी खेलकर भारत को मुकाबले में बैकफुट पर ला दिया और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. इतना ही नहीं, 2023 में ही हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हेड ने जबरदस्त शतक ठोककर रोहित शर्मा एंड कंपनी से एक और ICC खिताब छीना. हालांकि, अब जब मौजूदा WTC फाइनल में वह सस्ते में निपटे तो इसे भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया. कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.

ऐसा रहा पहले दिन का खेल

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन तीसरे सेशन में पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया. रबाडा ने 51 रन पर 5 विकेट और यानसन ने 49 रन पर 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया. हालांकि, स्टीव स्मिथ (66) और ब्यू वेबस्टर (72) ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले खराब सेशन से उबारा और 50 ओवरों में 190/5 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया इस समय सुखद स्थिति में दिखाई दे रहा था, लेकिन रबाडा और यानसन के सामने डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट मात्र 20 रन के अंदर चटकाकर उसकी पहली पारी को 56.4 ओवर में ही ढेर कर दिया.

जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली बार लड़खड़ाती दिखी. दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 43/4 है. टेम्बा बावुमा (3*) और डेविड बेडिंगम (8*) नाबाद लौटे. दूसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों की नजरें टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने पर होंगी.

Trending news

;