SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताबी जंग छिड़ चुकी है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें लॉर्ड्स में एक-दूसरे को टक्कर देने उतर चुकी हैं. मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्योंकि यह सिर्फ खिताब की रेस नहीं है बल्कि इस जंग में रिकॉर्ड्स की होड़ भी लगने वाली है.
Trending Photos
SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताबी जंग छिड़ चुकी है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें लॉर्ड्स में एक-दूसरे को टक्कर देने उतर चुकी हैं. मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्योंकि यह सिर्फ खिताब की रेस नहीं है बल्कि इस जंग में रिकॉर्ड्स की होड़ भी लगने वाली है. विराट कोहली, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स पर ग्रहण लग सकता है. विराट ने पिछले महीने संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उनके महारिकॉर्ड की दहलीज पर खड़ा हुआ है.
कौन तोड़ेगा कोहली का रिकॉर्ड?
विराट कोहली बड़े मुकाबलों में अक्सर रनों की बौछार करते नजर आते हैं. उन्होंने आईसीसी के फाइनल में अभी तक 411 रन बनाए हैं. लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड खतरे में है. ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ट्रेविस हेड उनके रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हुए हैं. उन्होंने अभी तक फाइनल मुकाबलों में 318 रन बनाए हैं. अगर हेड इस फाइनल में 94 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो विराट को पछाड़ देंगे. दोनों पारियों में मिलाकर इतने रन बनाना हेड के लिए बड़ी बात नहीं होगी.
कमिंस-स्टार्क, बुमराह के पीछे
टीम इंडिया के दिग्गज जसप्रीत बुमराह का भी रिकॉर्ड खतरे में है. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क उनके पीछे पड़े हुए हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक 77 विकेट झटके हैं. वहीं, कमिंस स्टार पेसर से महज 4 विकेट पीछे हैं. वहीं, स्टार्क ने भी 72 विकेट अपनी झोली में डाल लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौन सा गेंदबाज टॉप विकेट टेकर साबित होता है.
ये भी पढे़ं.. PAK क्रिकेट में भूचाल! T20I के लिए बंद हुए इन 3 तीन बड़े खिलाड़ियों के दरवाजे? फिर हुई अनदेखी
नाथन लियोन भी रेस में
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अक्सर भारत के पूर्व फिरकी मास्टर आर अश्विन और नाथन लायन के बीच रिकॉर्ड्स की रेस देखने को मिलती रही है. अश्विन ने पिछले साल के अंत में संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब उनका सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सभी संस्करणों में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड खतरे में है. उन्होंने 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन फाइनल में पांच विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो अश्विन को पीछे छोड़ देंगे.