WTC Final Live Streaming: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें बुधवार से आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है.
Trending Photos
WTC Final Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें बुधवार से आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है. 2021 में पहला फाइनल न्यूजीलैंड और 2023 में दूसरा फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. दोनों ही बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
खत्म होगा खिताब का इंतजार?
इस बार पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी खिताब का बचाव करने के लक्ष्य से उतरेगा. दूसरी ओर, तेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका आईसीसी खिताब के लिए दो दशकों से अधिक के इंतजार को खत्म करने के संकल्प से उतरने जा रहा है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 101 मैच खेले गए हैं. इनमें 54 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं, जबकि 26 मैच साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहे. दोनों देशों के बीच 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए.
इन खिलाड़ियों पर नजर
दक्षिण अफ्रीका को रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं गेंदबाजी में वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, लुंगी एंगिडी और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खेमे में उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
डब्ल्यूटीसी फाइनल 11-15 जून के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जिसमें 16 जून को रिजर्व-डे के तौर पर रखा गया है. फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस इस मुकाबले को 'स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क' पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: इस क्रिकेटर की लड़कियां हैं कमजोरी...500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हुआ हमबिस्तर, खुलासे से चौंक गई दुनिया
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रियान रिकेल्टन, वियन मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी.