Yash Dayal: 'पैसे नाले में बहा दिए..' RCB के लिए 'यश' बने दयाल, तो पिता ने ट्रोलर्स की खोल दी पोल
Advertisement
trendingNow12255997

Yash Dayal: 'पैसे नाले में बहा दिए..' RCB के लिए 'यश' बने दयाल, तो पिता ने ट्रोलर्स की खोल दी पोल

IPL 2024: यश दयाल, ये वही नाम है जिसके करियर में रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्के किसी रोड़े से कम नहीं थे. इन छक्कों के बाद तेज गेंदबाज को ही नहीं बल्कि परिवार को भी भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन अब दयाल आरसीबी और उसके फैंस के लिए यश साबित हुए. जिसके बाद उनके परिवार को गुच्छों में बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच पिता तानों को याद करट्रोलर्स की खटिया खड़ी कर दी है. 

 

Yash Dayal
Yash Dayal

IPL 2024: : यश दयाल, ये वही नाम है जिसके करियर में रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्के किसी रोड़े से कम नहीं थे. इन छक्कों के बाद तेज गेंदबाज को ही नहीं बल्कि परिवार को भी भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन 18 मई को सीएसके के खिलाफ मैच में दयाल आरसीबी और उसके फैंस के लिए यश साबित हुए. उन्होंने आखिरी ओवर में धोनी का विकेट लेकर 17 रन डिफेंड कर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाकर बहुमूल्य योगदान दिया. जिसके बाद उनके परिवार को गुच्छों में बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच पिता पिछले तानों को याद कर ट्रोलर्स की खटिया खड़ी कर दी है. 

मैं खुद को रोक नहीं सका- चंद्रपाल दयाल

इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान यश के पिता ने कहा, 'CSK के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में टीवी चालू करने से मैं खुद को रोक नहीं सका. जब धोनी ने पहली गेंद पर सिक्स मारा तो मैं अपने बेटे का एक और मैच बर्बाद करने के लिए खुद को दोषी ठहरा रहा था. धोनी आज भी किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. मैं हाथ जोड़ प्रार्थना करने लगा. आज मेरे बच्चे का दिन बना देना भगवान, फिर से वो नहीं होना चाहिए. हालांकि पहली गेंद के बाद जिस तरह से उसने धैर्य बनाए रखा. इस जीत का मैंने पूरा आनंद लिया.'

पुराने तानों को किया याद

चंद्रपाल दयाल ने उन तानों का खुलासा किया जब आरसीबी ने दयाल को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने कहा, 'उस मैच के बाद वॉट्सऐप ग्रुप में मेरे परिचित व्यक्ति ने एक मीम शेयर किया था, जिसमें यश का मजाक उड़ाया गया था. मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने मीम के साथ लिखा था ‘प्रयागराज एक्सप्रेस की कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई. इस तरह से मजाक बनाया जाना नहीं रुका. जिसके बाद हमने अपने फैमिली ग्रुप को छोड़कर सभी  वॉटसऐप ग्रुप छोड़ दिए. इतना ही नहीं, जब RCB ने उन्हें नीलामी में 5 करोड़ रुपये में चुना था, तो मुझे याद है कि किसी ने कहा था, ‘बेंगलुरू ने पैसे नाले में बहा दिए.’ हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां अगर आप सोशल मीडिया से दूरी भी बना लें, तो भी आपको इस तरह की चीजें देखने को मिलेंगी.'

मुझे अब भर-भरकर बधाईयां आ रहीं हैं- चंद्रपाल दयाल

यश दयाल के पिता ने आगे कहा, 'सभी ने यश को कमजोर समझा था. आज मुझे फोन पर भर-भरकर बधाईयां आ रही हैं. लेकिन अभी भी कोई उनकी कड़ी मेहनत और दबाव से निपटने के तरीके के बारे चर्चा नहीं कर रहा है. पिछले एक साल में यश ने अपने खेल में कई नई चीजें सीखी हैं. हमने एक परिवार के रूप में एक बात जो पिछले कुछ समय में महसूस किया है कि क्रिकेट वास्तव में एक मजेदार खेल है.'

अभी तक स्टेडियम नहीं पहुंचे यश दयाल के पिता

उन्होंने आगे बताया, 'मैंने इस साल के आईपीएल में अभी तक स्टेडियम में एक भी मैच नहीं देखा है. यश ने मुझसे बेंगलुरु में आखिरी दो लीग मैच देखने आने के लिए कहा था. मैंने अचानक उससे कहा, 'प्लेऑफ़ में आते हैं . उसने कहा, 'पापा, संभावनाएं बहुत कम हैं.' अब वे क्वालिफाई हो गए हैं और मैं अहमदाबाद के लिए अपने टिकट बुक करूंगा.'

Trending news

;