Yashasvi Jaiswal Can Break 2 World Records: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs England Test Series) में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर सबकी नजरें होंगी.
Trending Photos
Yashasvi Jaiswal Can Break 2 World Records: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs England Test Series) में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर सबकी नजरें होंगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. नए कप्तान शुभमन गिल को यशस्वी से काफी उम्मीदें हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में रनों की बारिश कर दी थी और दो दोहरे शतक ठोके थे.
इतिहास रचने से 11 छक्के दूर
यशस्वी ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 89 की औसत से 712 रन बनाए थे. वह इंग्लैंड की धरती पर भी उसी तरह की बल्लेबाजी करना चाहेंगे. यशस्वी ने सीरीज के 5 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 26 छक्के लगाए थे. उनके टेस्ट क्रिकेट में अब कुल 39 छक्के हो चुके हैं. अगर वह 11 सिक्स और लगाते हैं तो एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
निशाने पर अफरीदी का रिकॉर्ड
यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में अगर 11 छक्के लगाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उनके 50 छक्के पूरे हो जाएंगे. उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच में 1798 रन बनाए हैं. वह टेस्ट इतिहास में अब सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मामले में पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हैं. उन्होंने 46 पारियों में 50 छक्के पूरे कर लिए थे. यशस्वी ने 36 पारियां ही खेली हैं. उनके पास अफरीदी को पीछे छोड़ने के लिए अभी 9 पारियां बची हुई हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान 9 पारियों में 11 छक्के लगा देते हैं तो अफरीदी से आगे निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: India vs England: पहले ही टेस्ट में टूट जाएगा ये महारिकॉर्ड, बुमराह-जडेजा और सिराज रच सकते हैं इतिहास
टेस्ट में सबसे कम पारियों में 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
शाहिद अफरीदी- 46 पारियां
रोहित शर्मा- 51
टिम साउदी- 60
एंड्रयू फ्लिंटॉफ- 71
एडम गिलक्रिस्ट- 74
मैथ्यू हेडन- 75
ये भी पढ़ें: VVS Laxman: फिर संकटमोचक के सहारे टीम इंडिया, कब-कब वीवीएस लक्ष्मण बने 'कोच', अबकी बार पार लगाएंगे नैया?
सहवाग के इस रिकॉर्ड पर भी यशस्वी की नजर
यशस्वी ने अब तक 19 टेस्ट की 36 पारियों में 1798 रन बनाए हैं. वह टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर वह शुरुआती 3 पारियों में 202 रन बना देते हैं तो भारत के महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे. दोनों दिग्गजों ने 40-40 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे.