टेस्ट का नया 'DON'... सिर्फ 23 की उम्र में ब्रैडमैन से भी निकला आगे, क्रिकेट जगत में तहलका
Advertisement
trendingNow12816382

टेस्ट का नया 'DON'... सिर्फ 23 की उम्र में ब्रैडमैन से भी निकला आगे, क्रिकेट जगत में तहलका

डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट इतिहास का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए, जिनका टूटना मुमकिन ही नहीं लगता. इस बीच 23 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने ब्रैडमैन से एक मामले में आगे निकल गया है.

टेस्ट का नया 'DON'... सिर्फ 23 की उम्र में ब्रैडमैन से भी निकला आगे, क्रिकेट जगत में तहलका

डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट इतिहास का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए, जिनका टूटना मुमकिन ही नहीं लगता. इस बीच 23 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने ब्रैडमैन से एक मामले में आगे निकलने का करिश्मा कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऐसा हुआ. दरअसल, ब्रैडमैन से आगे निकलने वाले यह बल्लेबाज और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं.

ब्रैडमैन से आगे निकला ये स्टार

52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी की. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा दर्ज किया गया टेस्ट करियर का सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड है. जायसवाल ने लीड्स में हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में जैस ही शतक लगाया, वह ब्रैडमैन से आगे निकल गए. दरअसल, यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन औसत से बैटिंग करने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने ब्रैडमैन को पछाड़ दिया. यशस्वी का इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद औसत 90.33 हो गया, जबकि ब्रैडमैन का औसत 89.78 था. यशस्वी ने इस मामले में कई और दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट औसत (कम से कम 500 रन)

90.33 - यशस्वी जायसवाल
89.78 - डॉन ब्रैडमैन
88.42 - स्टीवी डेम्पस्टर
74.20 - लॉरेंस रोवे
71.23 - जॉर्ज हेडली

यशस्वी ने लीड्स में शतक ठोक रचा इतिहास

भले ही टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच शिकस्त मिली, लेकिन यशस्वी जायसवाल के लिए यह मैच खास रहा. उनका इंग्लैंड की सरजमीं पर यह पहला ही मुकाबला था, जिसकी पहली ही पारी में उन्होंने शतक जड़ने का कारनामा किया. इससे यशस्वी जायसवाल लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी भारतीय ओपनर बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका था. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड - तीन अलग-अलग देशों में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने का अनूठा रिकॉर्ड भी बनाया है. वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.

Trending news

;