खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडरेशन से हटाया बैन, बृजभूषण सिंह के करीबी को राहत, मिल गई कमान
Advertisement
trendingNow12676877

खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडरेशन से हटाया बैन, बृजभूषण सिंह के करीबी को राहत, मिल गई कमान

WFI: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगा निलंबन वापस ले लिया, जिससे घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया है.

 

Brijbhushan Singh
Brijbhushan Singh

WFI: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगा निलंबन वापस ले लिया, जिससे घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया है. साल 2023 के आखिरी महीने में खेल मंत्रालय ने  अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के चलते WFI को निलंबित कर दिया था. अब लगभग सालभर के बाद कुश्ती संघ को राहत मिली है.

संजय सिंह ने जीता था चुनाव

2023 में रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव में संजय सिंह ने जीत दर्ज की थी, जो बृजभूषण के करीबी हैं. लेकिन जीत के कुछ ही दिन बाद मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया. लेकिन अब मंत्रालय ने अपने आदेश में डब्लूएफआई को राहत दी है और निलंबन हटाने का फैसला किया.

सत्यापन के लिए बैठी थी समिति

खेल मंत्रालय द्वारा पत्र में लिखा, 'स्पॉट सत्यापन समिति के निष्कर्षों, डब्ल्यूएफआई द्वारा किए गए अनुपालन उपायों और भारतीय खेलों और एथलीटों के व्यापक हित में, युवा मामले और खेल मंत्रालय 24.12.2023 के समसंख्यक आदेश द्वारा जारी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निलंबन को रद्द करता है. निम्नलिखित निर्देशों के साथ कुश्ती के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में इसकी मान्यता तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू करता है.'

ये भी पढ़ें... IPL 2025: PSL छोड़कर IPL खेलेगा ये घातक ऑलराउंडर! मुंबई इंडियंस ने खेला मास्टर स्ट्रोक, पाकिस्तान को झटका

4 सप्ताह में पूरी होगी प्रक्रिया

पत्र में आगे लिखा गया, ‘डब्ल्यूएफआई को निलंबन अवधि के दौरान किए गए संशोधनों को वापस लेना होगा. नामित पदाधिकारियों के बीच शक्ति का संतुलन रखना होगा. इसके साथ निर्णय लेने की प्रक्रिया में नियंत्रण और संतुलन बनाए रखना होगा. यह प्रक्रिया 4 सप्ताह में पूरी होनी चाहिए.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
काव्य यादव

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर डेब्यू किया. क्रिकट्रैकर, न्यूज18 से होते हुए अब जी न्यूज हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;