Google Search: गूगल पर कुछ खास शब्दों को सर्च करने से कुछ मजेदार और अजीबोगरीब चीजें हो सकती हैं. आपकी स्क्रीन हिलने लगना भी उनमें से एक है. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता. आइए आपको ऐसे शब्दों के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Google: गूगल आज के समय में काफी पॉपुलर सर्च इंजन है. रोजाना करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, गूगल पर कुछ खास शब्दों को सर्च करने से कुछ मजेदार और अजीबोगरीब चीजें हो सकती हैं. आपकी स्क्रीन हिलने लगना भी उनमें से एक है. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता. आइए आपको ऐसे शब्दों के बारे में बताते हैं, जिन्हें गूगल पर सर्च करने से कुछ मजेदारी चीजें होने लगेंगी.
1. Drop Bear
Drop Bear एक ऐसा शब्द है जिसे गूगल पर सर्च करने के कुछ मजेदार होने लगता है. इस शब्द को गूगल पर लिखकर सर्च करने से एक भालू का आइकन दिखाई देता है. इस आइकन पर क्लिक करते ही भालू नीच गिरता दिखाई देगा. भालू के गिरने के बाद स्क्रीन जोर से हिलती है.
2. Chixuclub
गूगल पर Chixuclub शब्द लिखकर सर्च करते ही स्क्रीन के ऊपर से एक बड़ा पत्थर नीचे की और गिरता दिखाई देता है. पत्थर के नीचे गिरने के थोड़ी ही देर बाद स्क्रीन हिलने लगेगी. यह देखने में ऐसा लगता है कि आसमान से कोई पत्थर जमीन पर गिर रहा हो. जब पत्थर नीचे गिर जाएगा तो स्क्रीन हिलती है.
यह भी पढ़ें - अरे नहीं, Instagram पर सिर्फ सिलेक्टेड लोग ही देख पाएंगे आपकी स्टोरी, बस करना होगा ये काम
3. Dart mission
इस शब्द को गूगल पर सर्च करने से आपकी स्क्रीन टेढ़ी हो जाएगी. जैसे ही गूगल पर Dart mission शब्द लिखकर सर्च करेंगे तो स्क्रीन पर एक सैटेलाइट लेफ्ट से राइट की ओर जाती दिखाई देगी. थोड़ी देर बाद सैटेलाइट गायब हो जाएगी. इसके बाद गूगल का टैढ़ा हो जाएगा. आपको सबकुछ टेढ़ा दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें - Gmail स्टोरेज हो गई है फुल? इन तरीकों से करें खाली, नहीं आएगी कोई दिक्कत
4. Last of us
इस लिस्ट में चौता शब्द है Last of us. गूगल पर Last of us लिखकर सर्च करने से एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर नीचे की ओर आपको एक मशरूम दिखाई देगा. इस मशरूम टैप करने से आपकी स्क्रीन पर फंगस दिखाई देने लगेगा. आप जितनी बार मशरूम पर टैप करेंगे फंगस उतना ही बढ़ता जाएगा.